Uttar Pradesh

बिजनेस पार्टनर को प्यार में दिल दे बैठी पत्नी तो गुस्साये पति ने उठाया ये खौफनाक कदम



प्रयागराज. प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2022 को आलू कारोबारी श्याम जी केसरवानी की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस और एसओजी टीम ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी अतुल कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने पत्नी से अवैध संबंध की आशंका और पिकअप वाहन का ईएमआई जमा करने में सहयोग न देने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अतुल कुमार निषाद और मृतक श्याम जी केसरवानी दोस्त थे और साथ में कारोबार भी करते थे. हत्यारोपी का आरोप है कि श्याम जी केसरवानी ने उसे बढ़ा चढ़ाकर पिकअप वाहन लोन पर खरीदवा दिया था और ईएमआई जमा कराने में सहयोग देने की बात कही थी लेकिन ईएमआई भरने में उसने कोई सहयोग नहीं दिया जिसके चलते लोन भरते भरते उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी. इस बीच मृतक श्याम जी केसरवानी का उसके घर आना जाना हो गया था, जिससे उसकी पत्नी से अवैध संबंध बन गए.

इसी बात से परेशान होकर अतुल कुमार निषाद ने श्याम जी केसरवानी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने हत्यारोपी अतुल कुमार के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा, खोखा, कारतूस भी बरामद किया. गुप्त सूचना मिलने पर दारागंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने हत्यारोपी को दारागंज थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है. पुलिस हत्यारोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 22:03 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top