Ind vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज संजू सैमसन का दूसरे टी20 में खेलना संदिग्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन के घुटने में चोट है. संजू सैमसन पहले टी20 में खेले थे. हालांकि उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था. वह 5 बनाकर आउट हो गए थे.
फील्डिंग के वक्त घुटने में लग गई थी चोट
जानकारी के मुताबिक, संजू सैमसन टीम के साथ पुणे नहीं गए हैं. वह इलाज के लिए मुंबई में ही रुक गए हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लग गई थी. वहीं, पहला टी20 नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे मुकाबले में चयन के लिए फिट हैं. तबीयत खराब होने के कारण वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे. अर्शदीप की जगह शिवम मावी को मौका मिला था. ये उनका डेब्यू मैच था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके.
माना जा रहा है कि कप्तान हार्दिक पांड्या संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह को हर्षल पटेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हर्षल पटेल पहले टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अर्शदीप के आने से टीम इंडिया का पेस अटैक और मजबूत होगा.
दूसरे टी20 के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा जो स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा पर अधिक निर्भर हैं. इन दोनों ने मुंबई में पहले मैच में मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 51 रन पर दो विकेट चटकाए. पहले मैच में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया.
तेज गेंदबाज शिवम मावी के यादगार पदार्पण से कप्तान पंड्या को राहत मिली होगी. पंड्या ने भी नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया. मावी (22 रन पर चार विकेट) की स्विंग और उमरान मलिक (27 रन पर दो विकेट) की गति से गेंदबाजी में विविधता आई है और 2024 टी20 विश्व कप को देखते हुए इन दोनों पर निवेश किया जा सकता है.
चिंता की बात हालांकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिनका टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिलने के बाद मनोबल संभवत: डिगा है. चहल ने पहले मैच में दो ओवर में 26 रन दिए जिसके बाद कप्तान ने उन्हें अपने कोटे के ओवर पूरे करने का मौका नहीं दिया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
From insurgency to bricklaying, surrendered Maoists help build PMAY-G houses in Chhattisgarh’s Sukma
“The core objective of our rehabilitation policy is to connect surrendered youths to the mainstream by providing them…

