Sports

hardik pandya may become future t20 captain of indian cricket team ms dhoni | Hardik Pandya: T20 टीम के परमानेंट कैप्टन बनेंगे हार्दिक? इन 3 वजहों से बन जाते हैं धोनी जैसे खास



Hardik Pandya Captaincy: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया. इस मैच में हार्दिक ने कमाल की कप्तानी की और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी कप्तानी में चार चांद लगा दिए. सेलेक्टर्स उनमें भविष्य का कप्तान देखते हैं. उन्हें टी20 टीम का परमानेंट कैप्टन बनाए जाने की मांग उठ रही है. 3 वजहें ऐसी हैं, जिससे ये साबित होता है कि हार्दिक पांड्या भविष्य के कप्तान बनने लायक हैं और उनमें महेंद्र सिंह धोनी जैसे फैसले लेने की कला है. 
आगे बढ़कर करते हैं लीड 
किसी भी टीम का कप्तान वह बढ़िया होता, जो खुद अच्छा प्रदर्शन कर, टीम को प्रेरित करने में माहिर हो और हार्दिक पांड्या इसमें एक्सपर्ट हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग के लिए फेमस हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने सावधानी पूर्वक 29 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाते हुए. पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. हार्दिक पांड्या टीम को आगे बढ़कर लीड करते हैं. 
मैदान पर लेते हैं धोनी जैसे फैसले 
हार्दिक पांड्या मैदान पर बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह फैसले लेते हैं. वह शांत रहते हैं और धोनी की तरह ही कठिन परिस्थितियों में भी शांत नजर आते हैं. वह फैसले लेने में हड़बड़ी नहीं दिखाते हैं. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अब तक 5 टी20 मैच जीत चुकी है. हर सीरीज के साथ वह कप्तान के रूप में निखरते जा रहे हैं. 
लेते हैं अनोखे निर्णय 
किसी भी टीम का वह कप्तान बढ़िया होता है, जब उसकी रणनीति को विरोधी टीम भांप ना पाए. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने ऐसा ही एक फैसला लिया. जब श्रीलंकाई टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक ने खुद ओवर ना करके अक्षर पटेल से गेंदबाजी करवाई. जबकि मैच में पहले 2 ओवर्स में 21 रन दे चुके थे. फिर भी कप्तान हार्दिक ने उनके ऊपर भरोसा किया. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top