Health

dates fruit benefits in winter tips for skinny men to increase weight janiye khajoor benefits samp | Dates Fruit Benefits: इन पुरुषों को सर्दियों में जरूर खाने चाहिए 5 खजूर, मिलेंगे ये गजब फायदे



Dates benefits in winter: सर्दियों का मौसम खाने-पीने के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है. इस समय आप कई पौष्टिक चीजों को भरपूर खाकर सेहत को दमदार बना सकते हैं. ऐसे ही सर्दियों में रोजाना 5 खजूर खाना आपको सेहतमंद बना सकता है. खजूर खाने के इन फायदों के बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने बताया है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Dates benegfits for men: दुबले-पतले पुरुषों के लिए खजूर खाने के फायदेडॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, दुबले-पतले पुरुषों या बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बहुत होता है. वहीं, उनकी अंदरुनी ताकत भी कम होती है. लेकिन खजूर में मौजूद प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी6, आयरन आदि मसल्स को बढ़ने में मदद करते हैं. जिससे शरीर ताकतवर और हेल्दी बनता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे पुरुषों को रोजाना 5 खजूर गुनगुने दूध के साथ रात में खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सोने से पहले दूध में मिलाकर पीएं ये मीठी चीज, इन लोगों को मिलेंगे 5 खास फायदे
Dates for women: महिलाओं के लिए खजूर खाने के फायदेएक स्टडी के मुताबिक, गर्भावस्था के आखिरी समय में रोजाना 5-6 खजूर का 4 हफ्तों तक सेवन करने वाली महिलाओं में इंड्यूस्ड लेबर पेन की जरूरत बहुत कम देखी गई है. इसके साथ ही लेबर टाइम में भी कमी देखी गई थी.
Dates Fruit Benefits in winter: सर्दियों में खजूर खाने के फायदेडॉ. मुल्तानी के मुताबिक, सर्दियों में रोजाना 5 खजूर खाने से निम्नलिखित फायदे भी मिलते हैं.
खून की कमी दूर होती है.
शारीरिक ऊर्जा बढ़ती है और जल्दी थकावट नहीं होती.
हड्डियां मजबूत होती है.
पाचन तंत्र मजबूत रहता है और पेट भी अच्छी तरह साफ होता है.
संक्रमण व रोगों से लड़ने वाली रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
दिमागी क्षमता बढ़ती है और दिमाग तेज होता है.
ब्लड शुगर कंट्रोल होने में मदद मिल सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: World Vegan Day 2021: आप भी नहीं हैं ‘शुद्ध शाकाहारी’!, ये चीज खाकर कर रहे हैं बड़ी गलती



Source link

You Missed

Around 42,000 bottles of illicit foreign liquor worth Rs 10 crore seized in Gurugram
Top StoriesDec 10, 2025

गुरुग्राम में अवैध विदेशी शराब के लगभग 42,000 बोतलों की जब्ती, कुल मूल्य 10 करोड़ रुपये है।

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में एक उच्च-स्तरीय शराब की…

Secret Bolsonaro biopic starring Jim Caviezel currently in production
WorldnewsDec 10, 2025

बोल्सोनारो की गुप्त जीवनी जिसमें जिम कैवीजेल अभिनीत, वर्तमान में निर्माणाधीन है।

नई दिल्ली, 10 दिसंबर। ब्राज़ील के जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की जीवनी पर आधारित एक…

Scroll to Top