Uttar Pradesh

Jhansi: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की दीवारों पर नजर आएगी लोककला, जानिए क्या है तैयारी



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) का रंग अब बदलने जा रहा है. यूनिवर्सिटी को नए रंगों से सजाया जा रहा है. विश्वविद्यालय को सजाने का यह जिम्मा ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने उठाया है. विभाग के 40 से अधिक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की विभिन्न दीवारों को मनमोहक चित्रों से सजाया जा रहा है. इन दीवारों पर बुंदेलखंड की लोककला और शैली पर आधारित पेंटिंग बनाई जा रही है.

विद्यार्थियों का नेतृत्व और मार्गदर्शन कर रहीं ललित कला संस्थान की सहायक आचार्य डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि वॉल पेंटिंग विद्यार्थियों के कोर्स का हिस्सा है. विद्यार्थियों ने जो हुनर सीखा है, उससे अब वह विश्वविद्यालय की दीवारों को सुंदर और आकर्षित बना रहे हैं. शुरुआती तौर पर सभी मुख्य दीवारों पर चित्र बनाए जा रहे हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत ग्राउंड भी सजाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काम में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विद्यार्थी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

नए रंग में दिखेगा विश्वविद्यालय

विद्यार्थियों को वॉल पेंटिंग की बारीकियां सिखा रहे शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा भारत और बुंदेलखंड का मानचित्र बनाया जा रहा है. इसके साथ ही जराय का मठ, महोबा का सूर्य मंदिर, ललितपुर का दशावतार मंदिर के साथ ही रानी महल में बने भीत्ति चित्रों को भी यहां बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि चितेरी कला के साथ ही बुंदेलखंड के पारंपरिक नृत्य और लोककला भी यहां चित्रित किए जा रहे हैं. एक हफ्ते में यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद विश्वविद्यालय एक नए रंग में दिखाई देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bundelkhand news, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 17:56 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top