Uttar Pradesh

मुरादाबाद में कराना है Covid-19 टेस्ट? इन 3 जगहों पर कोरोना जांच शुरू



रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. तो वहीं इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की सैंपलिंग को लेकर जगह बढ़ा दी है. पहले ज्यादातर जिला अस्पताल में ही लोगों को कोविड-19 की जांच कराने जाना पड़ता था लेकिन अब लोगों की सहूलियत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में तीन अलग-अलग जगह पर कोविड-19 की जांच करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. अब आप लोग इन तीन स्थानों पर जाकर जांच के लिए सैंपल दे सकते हैं. अब तक केवल जिला अस्पताल में ही कोविड-19 के लिए सैंपल लिए जा रहे थे. पिछले कुछ दिनों में जांच कराने वालों का आंकड़ा बड़ा है. तो वहीं राहत की बात यह है कि एंटीजन या आरटी-पीसीआर जांच में अब तक कोई कोविड मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिला अस्पताल में प्रतिदिन 60 लोग से अधिक जांच करा रहे हैं.

तीन जगह की जा रही है कोविड जांचमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग ने बताया कि मुख्यालय से सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 की सैंपलिंग करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसको देखते हुए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और पंचायत भवन में लोगों की कोविड-19 जांच करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अब इन तीन स्थानों पर लोग जाकर आसानी से सैंपल दे सकेंगे.

ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हैकोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए सभी जगह स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है, तो वहीं मुरादाबाद का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 को लेकर पिछड़ा है. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन की रही थी. उस समय पांच लाख लीटर लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक कोविड अस्पताल के बाहर रखा था. यह अस्थाई व्यवस्था थी जो कि संक्रमण थमने के बाद बंद कर दी गई. दूसरी लहर से सबक लेने के बाद करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई नई व्यवस्था यानी ऑक्सीजन प्लांट भी बंद है. 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट कई महीनों से खराब है. 130 बेड वाले कोविड अस्तपाल में फिलहाल 80 बेड तैयार होने का दावा किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 18:02 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top