Uttar Pradesh

पीलीभीत के छात्रों ने बनाई 10 फुट लंबी बांसुरी, राजस्थान में होने वाली 18वीं जंबूरी में सजेगी 



सृजित अवस्थी

पीलीभीत. यूं तो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बांसुरी को विश्व की सबसे लंबी बजाने योग्य बांसुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत तमाम खिताब हासिल है. लेकिन अब यहां के छात्रों के द्वारा बनाई गई 10 फुट की बांसुरी राजस्थान में आयोजित होने वाले स्काउटिंग के एक इंटरनेशनल इवेंट में सजाई जाएगी. इस बांसुरी को स्काउट एंड गाइड संस्था की 14 सदस्यी टीम ने बनाया है. साथ ही यह टीम स्काउटिंग इवेंट में शिरकत करने वाले लोगों को पीलीभीत के कारीगरों के द्वारा बनाई गई बांसुरी भी वितरित करेगी.

दरअसल, चार जनवरी से राजस्थान के पाली शहर में स्काउटिंग का अंतर्राष्ट्रीय इवेंट 18वीं जंबूरी आयोजित होने जा रहा है. इस इवेंट में भारत के सभी राज्यों समेत कई एशियाई देश शिरकत करेंगे. इस आयोजन में लगभग 40,000 लोगों के जुटने की संभावना है. पीलीभीत स्काउट एंड गाइड संस्था की 14 सदस्य टीम भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाएगी.

बांसुरी भी वितरित करेगी

इस टीम ने वहां की प्रदर्शनी में लगाने के लिए अपने हाथों से 10 फुट की बांसुरी तैयार की है. इसके साथ, यह टीम इवेंट में आए लोगों को पीलीभीत के कारीगरों के द्वारा तैयार की गई बांसुरी भी वितरित करेगी. संस्था के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से पीलीभीत की बांसुरी को तमाम जगहों के लोगों के बीच एक नई पहचान मिलेगी.

स्काउटिंग का सबसे बड़ा इवेंट

स्काउट एंड गाइड संस्था के पीलीभीत जिला कमिश्नर अभिषेक पांडे ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में  बताया कि पांच साल के बाद स्काउटिंग का सबसे बड़ा इवेंट जंबूरी आयोजित होने जा रहा है. इस इवेंट में सभी टीमें अपने क्षेत्र की संस्कृति को दर्शाती हैं. ऐसे में पीलीभीत की संस्कृति को दर्शाने के लिए बांसुरी से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. इनके मुताबिक 10 फीट की बांसुरी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी जिससे इसे तमाम लोगों के बीच नई पहचान मिलेगी.

अभिषेक ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के भी आने की संभावना है. मौका मिलने पर पीलीभीत की बांसुरी उनको भी भेंट करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pali news, Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 17:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

मौसम के इस ठंडे समय में किसान मशरूम की खेती करें, इससे उनकी पैदावार बंपर होगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

सहारनपुर: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इसी मौसम में किसान कुछ ऐसी फसलें लगाना पसंद…

CBI Court Sentences SBI Employee to 2 Years RI in Bank Fraud Case in Hyderabad
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई कोर्ट ने हैदराबाद में बैंक धोखाधड़ी मामले में एसबीआई कर्मचारी को 2 साल की कैद की सजा सुनाई

हैदराबाद: हैदराबाद की सीबीआई कोर्ट ने एसबीआई के चंदुलाल बरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर वी. चालापति राव को…

Scroll to Top