India vs Sri Lanka 1st T20: हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की कप्तानी दी गई है. हार्दिक इससे पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड टूर पर टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं. उन्हें भविष्य का कप्तान भी बताया जा रहा है. उनकी कप्तानी में युवा प्लेयर्स को मौका मिला है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से एक युवा डेब्यू कर सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस प्लेयर का हो सकता है डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे घातक गेंदबाज शामिल नहीं हैं. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. वह कातिलाना बॉलिंग में माहिर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
IPL Auction में बने करोड़पति
बिहार के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार जीवन पिछले एक हफ्ते में बदल गया है. उनका जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ था. अभी एक हफ्ते पहले ही आईपीएल 2023 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके ऊपर बड़ी बोली लगाकर उन्हें 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था, लेकिन वह अपने बेस प्राइस से करीब 28 गुना ज्यादा कीमत में बिके.
मुकेश कुमार ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्हें जब भी मौका मिला है. उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया है. उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 123 विकेट झटके हैं. उन्होंने 24 लिस्ट ए मैचों में 26 विकेट लिए हैं. टी20 क्रिकेट में मुकेश के नाम 23 मैचों में 25 विकेट हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…