Sports

Nepal t20 league samiullah shinwari scored 78 runs of 40 balls janakpur royals vs bharatpur super kings | T20 League: टी20 मैच में इस क्रिकेटर का धमाल, 12 गेंदों पर ठोक दिए 60 रन; सीता माता के मायके से जुड़ा है नाम



Nepal T20 League : टी20 मैच में हर बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के इरादे से उतरता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी ने मैदान पर धमाल मचाया और 195 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह मैच नेपाल टी20 लीग के दौरान खेला गया. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है. दिलचस्प है कि उसने 12 गेंदों पर चौके-छक्के ही लगाकर 60 रन बना डाले. 
सीता माता के मायके से जुड़ी टीम
नेपाल की मेजबानी में नेपाल टी20 लीग खेली जा रही है. इसमें अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने धमाल मचा दिया. उस बल्लेबाज ने 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और बाउंड्री से ही 12 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. खास बात है कि ये बल्लेबाज सीता माता के मायके यानी जनकपुर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है. 
समीउल्लाह का कमाल
अफगानिस्तान के समीउल्लाह शिनवारी नेपाल टी20 लीग में जनकपुर रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कीर्तिपुर में एक टी20 मैच में बीरतनगर सुपर किंग्स के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद लौटे. शिनवारी ने इस दौरान 40 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 6 छक्के जमाए. उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए. 
अनुभवी ऑलराउंडर है समीउल्लाह
35 साल के समीउल्लाह शिनवारी अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अभी तक 84 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1811 रन जबकि टी20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1013 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 137 मैचों में कुल 2057 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट भी लिए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

UP will use tech to identify infiltrators, Yogi says can be model for other states
Top StoriesDec 11, 2025

उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए तकनीक का उपयोग करेगा, योगी ने कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए मॉडल हो सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चोरी हुई श्रेणी के लोगों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को रोकने के…

authorimg
Uttar PradeshDec 11, 2025

गाजियाबाद के डासना सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ हुआ है और बहराइच में 50 हजार की इनामी महिला तस्कर गिरफ्तार की गई हैं।

उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरें: नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले…

Scroll to Top