Sports

Rishabh Pant Car Accident Rishabh Pant did not have nap this exact cause of accident come to the fore | Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत को नहीं आई थी झपकी, सामने आ गया हादसे का ये सही कारण?



Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. लगातार लोग ऋषभ पंत का हाल जानने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस बीच पंत की कार के एक्सीडेंट के कारण के बारे में भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. अब क्रिकेटर की कार के एक्सीडेंट के पीछे नई वजह सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि हादसे के कारण के बारे में खुद पंत ने खुलासा किया है.
रूड़की में इलाज के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. पंत के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद DDCA का एक दल भी वहां पहुंचा. डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा से बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने हादसे के कारण के बारे में भी बात की.
श्याम शर्मा ने जब ऋषभ पंत से हादसे के कारण के बारे में पूछा तो पंत ने कहा कि कार चलाते वक्त अचानक उनके सामने गड्ढा आ गया था. गड्ढे से बचने के चक्कर में कार से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हो गया. खुद श्याम शर्मा ने पंत से बातचीत के बारे में एजेंसी को यह जानकारी दी है.
श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर राहत भरी खबर यह भी दी कि उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट करने की जरूरत अभी नहीं समझ आ रही है. उन्हें मैक्स से दिल्ली भी शिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. वहीं लिगमेंट के इलाज के लिए ऋषभ पंत को लंदन ले जाने के बारे में बीसीसीआई तय करेगा. बीसीसीआई पंत के स्वास्थ्य पर करीब से लगातार नजर बना हुए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top