Uttar Pradesh

Cleanliness Ranking: 282 से 23वीं रैकिंग पर पहुंचा आगरा, अब इंदौर से मुकाबले की चाह, क्या है तैयारी?



आगरा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में दावेदारी के लिए आगरा तैयारी में जुटा है. आगरा नगर निगम अपने शहर को रैंकिंग में पहले पायदान पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर शहर में अलग-अलग जगहों पर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए दीवारों पर मैसेज लिखे जा रहे हैं. प्रमुख चौराहों को पेंटिंग के जरिए खूबसूरत बनाया जा रहा है. काफी हद तक शहर को साफ किया जा रहा है लेकिन अभी स्थिति में सुधार की गुंजाइश बनी हुई है.सबसे स्वच्छ शहर के मामले में इंदौर शहर 6 बार से देश में पहले पायदान पर है. 2017 में जब स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था, तब देश के शहरों में आगरा का स्थान 282वां था. तबसे आगरा शहर की स्वच्छता रैंकिंग में लगातार सुधार देखा गया. 2019 में आगरा 82वें पायदान पर पहुंचा. 2021 में शहरवासियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई तो देश में आगरा की रैंकिंग 24वीं रही. 2022 में स्वच्छता रैंकिंग में आगरा शहर 23वें नंबर पर रहा. यानी लगातार यहां सफाई को लेकर काम हो रहा है. नगर निगम की तरफ से अब लोगों को विज्ञापन के जरिये, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में हिस्सा लेने और शहर को साफ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
आगरा नगर निगम अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए तेजी से काम कर रहा है. डलाव घरों को खत्म किया जा रहा है और उनकी जगह सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं. आगरा के एमजी रोड समेत कई जगह पर बड़े गमले रखकर पेड़ लगाए गए हैं. महापौर नवीन जैन शहर को नवीन आगरा बनाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं पर इस पूरी कवायद में शहरवासियों का योगदान भी बेहद जरूरी है.नगर निगम लगातार लोगों को अवेयर कर रहा है कि कूड़े को अलग अलग फेंकें. नगर निगम की तरफ से शहरवासियों को दो डस्टबिन दिए गए हैं. नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा और हरे कूड़ेदान में गीला कूड़ा डालने की शहरवासियों से अपील की जा रही है. इस कवायद के ​बीच शहर की गली, खरंजे, नाली व सीवर को साफ करने की जरूरत बनी हुई है. इसके बगैर आगरा का रैंकिंग में अव्वल आना शायद ही मुमकिन होब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 11:30 IST



Source link

You Missed

Former deputy CM Nitin Patel's emotional speech at BJP event brings dissent within Gujarat unit to the fore
Top StoriesNov 13, 2025

गुजरात इकाई में असहमति को सामने लाने वाला बीजेपी कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का भावुक भाषण

नितिन पटेल ने कहा, “मैं कमजोर, गलत या समाज में नीच लोगों के आसपास नहीं रहता। हम चले…

CBI arrests two agents for trafficking Indians to Myanmar’s cybercrime hub
Top StoriesNov 13, 2025

सीबीआई ने म्यांमार के साइबर अपराध केंद्र में भारतीयों को तस्करी करने के लिए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

एक व्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट इन व्यक्तियों को उच्च वेतन वाले नौकरियों और आकर्षक विदेशी रोजगार के अवसरों के…

Scroll to Top