Uttar Pradesh

गाजियाबाद: माता-पिता का सपना पूरा कर 220 युवा बने फायर फाइटर, अब करेंगे देश सेवा



विशाल झा

गाज़ियाबाद. उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग का बेड़ा आज और मजबूत हो गया है. अग्निशमन विभाग के जत्थे में शुक्रवार को 220 युवा फायरमैन शामिल हुए हैं. गाजियाबाद के पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड में इन 220 युवाओं को कर्तव्य और जिम्मेदारी की शपथ दिलवाई गई. गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने परेड का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी (डीएम) ने सिपाहियों को शपथ दिलाई.

छह महीने के अथक परिश्रम के बाद इन सभी युवाओं ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. लगभग नौ पोलियो में बांटे गए इन 220 सिपाहियों ने एक साथ कदमताल करते हुए परेड किया. परेड का नेतृत्व भी इनके ही कंधों पर था. इस अवसर पर इन फायर फाइटर्स के परिवार के लोग भी यहां मौजूद रहे और उनका हौसला बढ़ाते रहे.

युवाओं के अभिभावक हुए भावुक

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए ट्रेनिंग पूरी कर चुके युवा फायर फाइटर यतेंद्र ने बताया कि मैंने अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत कर लिया है. मेरा हमेशा से वर्दी पहनने का मन करता था. मुझे खुशी है कि अब मैं देश की सेवा करूंगा. वहीं, एक अन्य युवा फायर फाइटर सत्यवीर सिंह ने कहा कि उनके परिवार के लिए यह गर्व का पल है. सत्यवीर ने अपनी वर्दी की टोपी अपने मां को पहनाते हुए उनको गर्व की अनुभूति करवाई.

इस मौके पर इन फायर फाइटर्स में से सबसे अच्छी ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित भी किया गया.

मुख्य अग्निश्मन अधिकारी का संदेश

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि मैं इन युवाओं से आशा करता हूं कि जब भी जनपद में यह देश सेवा करने के लिए उतरें तो वहां मन लगाकर अपना कार्य करें. लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं कि विभिन्न परिस्थितियों में हम किस तरह से जान-माल की रक्षा कर सकते हैं. आज की यह परेड काफी शानदार थी. मुझे इन युवाओं पर गर्व है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Fire Department, Ghaziabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 20:19 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

Scroll to Top