India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी 2023 से शुरू हो रही जिस तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया खेलने वाली है, उसमें दो तेज गेंदबाज ऐसे हैं जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी ज्यादा घातक और बेहद खतरनाक हैं. इस टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान हैं और वह इस टी20 सीरीज के सभी मैचों में इन दो घातक तेज गेंदबाजों को हर हाल में मौका देंगे.
बुमराह-शमी से भी खतरनाक हैं टीम इंडिया के ये 2 गेंदबाज
टीम इंडिया के ये दो तेज गेंदबाज जब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे तो उनके सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के क्रीज पर ही पांव कांप जाएंगे. टीम इंडिया के ये दो घातक तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप सिंह बेहद घातक यॉर्कर मारकर विकेट्स चटकाने के लिए जाने जाते हैं. अर्शदीप सिंह शुरुआती और डेथ ओवरों के घातक तेज गेंदबाज हैं, जिनके सामने विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के क्रीज पर ही कांप जाएंगे पांव!
दूसरी तरफ अगर हम उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से भी ज्यादा की गति से तेज गेंदबाजी करते हैं. उमरान मलिक आईपीएल 2022 में वह कमाल दिखा चुके हैं. उमरान मलिक जब श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे तो यह भारत में उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. भारतीय पिचों पर उमरान मलिक और भी खतरनाक हो जाते हैं. आईपीएल 2022 के दौरान भी उमरान मलिक ने विरोधी बल्लेबाजों की खूब नाक में दम किया था.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के मुकाबले:
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 जनवरी, शाम 7.00 बजे, मुंबई
दूसरा टी20 मैच, 5 जनवरी, शाम 7.00 बजे, पुणे
तीसरा टी20 मैच, 7 जनवरी, शाम 7.00 बजे, राजकोट
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 10 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, गुवाहाटी
दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता
तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, तिरुवनंतपुरम
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
9 dead, over 30 injured after explosives seized in Faridabad detonate at J&K police station
While some of the explosives recovered have been kept at forensic lab of police, the major part of…

