Sports

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाए रिकी पोंटिंग! ट्विटर पर अपने इस रिएक्शन से किया हैरान| Hindi News



Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में लगातार दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर जानकर खुद को रोक नहीं पाए. रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर अपने एक रिएक्शन से सभी को हैरान कर दिया है. बता दें कि रिकी पोंटिंग IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच हैं और ऋषभ पंत के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं. 
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाए रिकी पोंटिंग!
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर जानकर रिकी पोंटिंग बहुत आहत नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा था, आशा है कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे और फिर एक बार अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे.’ अपने इस ट्वीट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बेहद भावुक नजर आए. 
Thinking of @RishabhPant17. Hope you’re on the mend and back on your feet soon
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 30, 2022
पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गई
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाहिने घुटने, पीठ समेत कई जगह पर चोट लगने के अलावा उनके माथे पर दो कट लगे हैं. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया. शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. उन्हें देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पंत रूड़की में अपने घर लौट रहे थे.
परिवार को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएगी BCCI 
जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मेरी प्रार्थनाएं पंत के साथ हैं जो अपनी चोट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डाक्टरों से बात की है. ऋषभ स्थिर हैं और स्कैन से गुजर रहे हैं. हम उन पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे.’ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ‘हम अस्पताल के संपर्क में हैं और उन्होंने बताया है कि ऋषभ की प्रगति अच्छी चल रही है. हम उनके परिवार को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएंगे. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’
वीरेंदर सहवाग ने कहा, बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाओ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ‘शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’ पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा, ‘बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाओ.’ भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है जबकि अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है.
टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं पंत
पंत भारत टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसने कुछ दिन पहले ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिए उन्हें भारत के टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था.
(Source Credit – IANS)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

लखनऊ: ताउम्र जेल में ही रहना होगा.. हाईकोर्ट ने चचेरे भाई की फांसी को उम्रकैद में बदला, 5 माह की मासूम से रेप के बाद की थी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Scroll to Top