Brazil Star Footballer: 7 साल पहले दिल्ली आए महान फुटबॉलर पेले ने कहा था, ‘मेरे लिए दुनिया के सबसे बड़े खेल का आनंद भारत में बच्चों के साथ लेना फख्र की बात है.’ पेले अक्टूबर 2015 में दिल्ली आए थे और फुटबॉल के अपने फन के कारण नहीं बल्कि अपनी विनम्रता और इस खूबसूरत खेल के दूत के रूप में लोगों का दिल जीत लिया था.
पेले ने दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ लिया था फुटबॉल का मजा
दो दिन की यात्रा पर उन्होंने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों और लोगों से बात की थी. वह 17 अक्टूबर 2015 को अंबेडकर स्टेडियम पर सुब्रोतो कप अंडर 17 इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि थे. वह कोलकाता से दिल्ली आए थे. वह 2018 में फिर दिल्ली आये लेकिन एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में.
पेले ने भारत को बताया था बहुत खास देश
कोलकाता ने जहां पेले के फन का जादू देखा तो दिल्ली ने फुटबॉल के दूत के रूप में उनके व्यक्तित्व का एक दूसरा पहलू जाना. वह फुटबॉल में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे ‘एक बेहद खास देश’ की मदद करना चाहते थे. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था, ‘आपको बेस बनाना होगा. भारत बहुत खास देश है और यहां के प्रशंसक जबर्दस्त हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा से भविष्य के चैम्पियन खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.’
फुटबॉल दिल्ली ने पिछले साल यह फैसला लिया
दिल्ली फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मौजूदा महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘पेले ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया. हमने कोलकाता और दिल्ली में उनके लिए फुटबॉलप्रेमियों की दीवानगी देखी.’ पेले ने कहा, ‘उनका जन्मदिन दिल्ली में ग्रासरूट्स डेवलपमेंट डे के रूप में मनाया जाता है. फुटबॉल दिल्ली ने पिछले साल यह फैसला लिया था.’
(Source Credit – PTI)
Trump Sues BBC For Defamation Over Editing Of January 6 Speech
President Donald Trump sued the BBC on Monday for defamation over edited clips of a speech that made…

