Sports

पेले Vs माराडोना, कौन है फुटबॉल का GOAT? हमेशा याद रखी जाएगी ये खास जंग| Hindi News



Pele vs Diego Maradona Records: ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. पेले के निधन से दो साल पहले 25 नवंबर 2020 को फुटबॉल जगत को ऐसा ही बड़ा झटका लगा था, जब पेले जैसे ही महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन हुआ था. फैंस के बीच हमेशा से ही ये जंग चलती आई है कि इस दोनों में से कौनसा खिलाड़ी सबसे महान है. इस खबर में हम आपको इस दोनों खिलाड़ियों के करियर के आंकड़े बताने वाले हैं. 
फुटबॉल जगत में याद रखी जाएगी ये जंग 
ब्राजील के पेले और अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना दोनों ही खिलाड़ी अपने दौर के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे. फिर भी दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना हमेशा से होती आई है. माराडोना ने अपने करियर में 300 से ज्यादा क्लब गोल किए थे, जबकि पेले ने 700 से ज्यादा क्लब गोल किए. वहीं, ब्राजील के लिए पेले का गोल करने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना से काफी बेहतर है. 
दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन 
ब्राजीलियाई खिलाड़ी पेले ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान अपने देश के लिए 77 गोल किए थे, जबकि माराडोना ने नेट के पीछे 34 बार ही हिट किया था. पेले की गोलस्कोरिंग प्रति मैच 0.84 रही, जबकि ब्राजील के माराडोना ने 0.37 प्रति मैच गोल किए. पेले तीन वर्ल्ड कप विजेता टीमों (1958, 1962, 1970) का हिस्सा थे, जबकि माराडोना ने सिर्फ एक बार (1986) खिताब जीता था, हालांकि माराडोना 1990 में फाइनल में हार गए थे. 
फीफा वर्ल्ड कप में ऐसे रहे आंकड़े 
दोनों खिलाड़ी चार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में का हिस्सा बने, पेले ने वर्ल्ड कप में माराडोना से अधिक गोल किए, 14 खेलों में 12 गोल (1958 और 1970 के फाइनल में गोल सहित) किए. वहीं, माराडोना ने 21 वर्ल्ड कप मैचों में आठ ही गोल किए, जिसमें अर्जेंटीना के 1986 के सफल अभियान के चार गोल शामिल हैं.



Source link

You Missed

Overwhelmed CJI Gavai bids adieu, says he is leaving SC with full sense of satisfaction
perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

चुकंदर की खेती में हिट, सेहत को फिट रखने के लिए जानें इसका तरीका, अगली फसल के लिए भी यह एक प्रभावी टॉनिक है।

चुकंदर की खेती: किसानों की किस्मत खोल रही है चुकंदर की खेती किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प…

Scroll to Top