मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में भांजे प्यार में डूबी मामी ने अपने पति का कत्ल करवा दिया और फिर उसे नेचुरल डेथ दिखाने की पूरी प्लानिंग रच डाली. लेकिन परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूछताछ के बाद पत्नी की साजिश बेपर्दा हो गई. पुलिस ने पत्नी और उसके आशिक भांजे को गिरफ्तार कर लिया है.कत्ल की यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में हुई. यहां किना नगर में अनिल नाम के शख्स की शादी पूनम के साथ हुई. दो बच्चों के साथ दोनों की जिंदगी भी गुजर रही थी. लेकिन तभी अनिल के भांजे राहुल ने अपनी ही मामी पूनम के प्रेम में पड़ गया. घर में दोनों की प्रेम लीला से हर कोई अनजान था. इसी दौरान मामी और भांजे ने अनिल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
अनिल शराब पीने का लती था. इस बात का फायदा उठाकर मामी और भांजे ने अनिल को शराब पिलाई और जब वह धुत्त हो गया तो दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या को स्वाभाविक मौत दिखाने के लिए सुबह उठकर पूनम ने शोर मचाना शुरू कर दिया और शराब के नशे में अनिल की मौत हो जाने की बात कही. परिजनों ने इस स्टोरी पर यकीन कर लिया और अनिल का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पूनम और राहुल ने अनिल को रास्ते से हटाकर सोचा अब किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन दोनों की हरकतें देख परिजनों को पूनम और राहुल की लव स्टोरी का पता चल गया और फिर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने जब दोनों से अलग-अलग पूछताछ की तो हकीकत खुलकर सामने आ गई. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल कर लिया कि प्रेम प्रसंग के चलते अनिल की हत्या कर दी थी. वहीं एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा का कहना है कि इस मामले में सबूतों के आधार पर राहुल और पूनम को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 16:00 IST
Source link
Assam opposition parties unite to challenge BJP ahead of elections
GUWAHATI: With just a few months to go before Assam heads to the polls, eight opposition parties on…

