Brazilian football player Pele dies: ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. गुरुवार को उन्होंने साओ पोलो के एंस्टेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके एजेंट Joe Fraga ने इस बात की पुष्टि की. उनके निधन पर दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों में दुख पसर गया है और लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पेले को वर्ष 2021 में पेले का कैंसर ट्यूमर निकाला गया ता. उसके बाद से वे लगातार कीमोथेरेपी ले रहे थे. कुछ समय पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि दवाओं और इलाज के बावजूद पिछले हफ्ते उनकी हालत तेजी से बिगड़नी शुरू हो गई थी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया उन्होंने जिंदगी-मौत की इस जंग को बहुत बहादुरी से लड़ा लेकिन वे इसमें जीत नहीं पाए और गुरुवार रात उनकी मृत्यु हो गई.
पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, आपकी बदौलत हैं. हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’

Rahul Gandhi calls CEC ‘protector of vote thieves’; says will present more proof soon
Similarly, mass deletion of voters has happened in Maharashtra, Haryana and Uttar Pradesh, he said.Millions of names of…