Uttar Pradesh

UP के सरकारी अस्पतालों में 1 जनवरी से पर्चा बनाने के लिए बताना होगा आधार और मोबाइल नंबर, जानिए वजह



चंदन सैनी

मथुरा. उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में एक जनवरी, 2023 से नया नियम लागू हो रहा है. मथुरा जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए सरकार ने नया फरमान जारी किया है. अब सभी सरकारी अस्पतालों में पर्चा बनवाते समय आपको आधार कार्ड के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी देना अनिवार्य होगा. यह प्रक्रिया एक जनवरी, 2023 से पूर्ण रूप से शुरू कर दी जाएगी. मथुरा जिला अस्पताल के सीएमएस मुकुंद बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में HMIS सलूशन के तहत यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें सभी मरीजों के ओपीडी पर्चे ऑनलाइन बनाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि ऑफलाइन पर्चों से मरीजों को भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से मरीजों का पूरा डाटा सेव हो जाएगा जो जिला अस्पताल में हमेशा के लिए मौजूद रहेगा. इसके लिए अस्पताल आने वाले सभी मरीजों से मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड भी मांगा जा रहा है. अगर किसी भी मरीज का सरकारी अस्पताल में एक बार पंजीकरण हो जाता है, तो दोबारा उसको अपना पर्चा बनवाने के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा. मरीज सिर्फ अपना नाम या मोबाइल नंबर बता कर ही अपना पुराना पर्चा निकलवा सकेगा. यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से नव वर्ष से सभी सरकारी अस्पतालों में लागू कर दी जाएगी.

मुकुंद बंसल ने बताया कि यदि कोई ऐसा मरीज भी जिला अस्पताल में आ जाता है, जिसे मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के बारे में जानकारी न हो तो उसको भी निराश नहीं किया जाएगा. ऐसे मरीजों के लिए जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, जिससे कि उनका अंगूठा लगवाकर उनका पर्चा बनाया जाएगा.

मथुरा जिला अस्पताल के CMS ने मरीजों से की अपील

सीएमएस मुकुंद बंसल ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से अपील की है कि इस कार्य में मरीजों की भलाई है, जिसमें वो सभी लोग सरकार की योजना का सहयोग करें. इस कार्य से मरीजों की पूरा डाटा सरकारी अस्पतालों में सेव हो जाएगा. इससे मरीज मथुरा जिला अस्पताल के अलावा अन्य किसी सरकारी अस्पताल में भी जाते हैं, तो उन्हें वहां भी पर्चा बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीज अपना नाम या नंबर बताकर अपना बायोडाटा निकलवा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aadhar card, Mathura news, Up news in hindi, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 20:38 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Top StoriesNov 12, 2025

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया है कि एक ही व्यक्ति कई चुनावों में वोट डाल रहा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ मिलकर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा…

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

Scroll to Top