Health

No drama and no expectations from anyone there are many benefits to stay single know what sscmp | ना कोई ड्रामा और ना किसी से उम्मीद, सिंगल रहने के हैं बहुत सारे फायदे, जानिए क्या?



‘अकेले हैं, तो क्या गम है?’ ये बॉलीवुड गाना तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन इस गाने के बोल को आपने कभी ध्यान से सुना है. अकेले रहने के इतने भी नुकसान नहीं हैं, जितने आप सोचते होंगे. हर चीज के दो पहलू होते हैं, ऐसे ही अकेले रहने के भी नेगेटिव और पॉजिटिव पहलू हैं. अकेले रह कर भी आप एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं. आइए आज जानते हैं कि सिंगल रहने के क्या फायदे होते हैं.
पार्टनर की उम्मीदेंहर एक रिलेशन में लोग अपने पार्टनर से कुछ न कुछ उम्मीद लगाकर बैठते हैं. हालांकि सारी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती. फिर उम्मीदें फेल हो जाने से आपके बीच में बहस या लड़ाई हो जाती है और आप स्ट्रेसफुल लाइफ जीने लगते हैं, जो आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. अगर आप सिंगल रहते हैं तो आपको किसी से कोई उम्मीद नहीं होती और आप एक अच्छी लाइफ जी सकते हैं.
खुद के झमेले पालनाकुछ लोग अपने कम्फर्ट जोन में नहीं आ पाते, उनके साथ कोई न कोई पनौती लगी ही रहती है. तो इसलिए अपने झमेले खुद ही संभालते, ना कि पार्टनर के सामने अपना दुखड़ा होकर शर्मिदा हों.
नो मैसेज और फोन कॉलसिंगल रहने में आप सुकून की नींद सो पाते हैं. इसमें आपको यह टेंशन नहीं होती है कि आपका पार्टनर कहां हैं या क्या कर रहा है, उसका फोन आ जाएगा या कोई मैसेज ना करना भूल जाएं. आप फोन को साइलेंट करके मस्त नींद पूरी कर सकते हैं.
ड्रेसअप की टेंशन नहींसिंगल रहने पर आप अपने मन मुताबिक कुछ भी पहन सकते हैं. पार्टनर के साथ डेट या आउटिंग पर जानें के लिए क्या पहनें, क्या नहीं की टेंशन नहीं होती है. आप लोअर-टीशर्ट पहनकर भी बाहर घूमने जा सकते हैं.
हालांकि, जिंदगी के एक पड़ाव या किसी खास मौके पर आपको पार्टनर की कमी महसूस हो सकती है. हालांकि जब तक आप सिंगल हैं, इन चीजों को एन्जॉय करते रहें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top