वाराणसी. नए साल के स्वागत के लिए काशी (Kashi) तैयार है. काशी के पुराधिपति बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) नए साल में अपने भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन देंगे. मंदिर प्रशासन ने इसको लेकर गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को बाबा के गर्भगृह में किसी भी भक्त को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. नए साल पर बाबा धाम में होने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है.वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस नई व्यवस्था का रिहर्सल 30 दिसम्बर को किया जाएगा. उसके बाद 31 से 2 जनवरी तक ये नियम लागू रहेगा, जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालु आराम से बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक कर सकें. वीआईपी को भी नए साल पर सिर्फ झांकी दर्शन की अनुमति मिलेगी.10 लाख भक्तों के आने की उम्मीदबताते चलें कि पिछले नए साल पर बाबा दरबार में सावन के सोमवार जैसी भीड़ देखने को मिली थी. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले बार करीब 7 लाख भक्तों ने बाबा दरबार में मत्था टेक नए साल की शुरुआत की थी. उम्मीद है कि इस बार करीब करीब 10 लाख भक्त बाबा दरबार में आ सकते हैं.मंदिर चौक में लाइन की व्यवस्थाकमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि भीड़ के मद्देनजर मंदिर चौक में लाइन की व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि नए साल पर सड़को पर भक्तों को लाइन न लगाना पड़े. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी मन्दिर प्रशासन की ओर से की जा रही है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी ना हो.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 13:55 IST
Source link
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

