Sports

Umran Malik will play his first match for Team India on Indian soil during ind vs sl series | IND vs SL:टीम इंडिया का ये घातक खिलाड़ी पहली बार भारत में खेलता आएगा नजर, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान



India VS Sri Lanka T20 Series: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच भी खेलेंगी. इन दोनों ही सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में एक युवा घातक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है. ये सीरीज इस खिलाड़ी के लिए काफी खास रहनी है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट खेल चुका है, लेकिन भारत में वह अपना पहला इंटरनेशनल मैच इस सीरीज के दौरान खेलता दिखाई देगा. 
पहली बार भारत में खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी  श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया गया है. उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, लेकिन ये सभी मैच उन्होंने भारत से बाहर खेले हैं. वह अब पहली बार टीम इंडिया के लिए भारत में खेलते नजर आएंगे. वह हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया था. 
बांग्लादेश के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन 
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. उमरान मलिक (Umran Malik) को इस सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था, इसके बाद उन्हें बाकी के दोनों मैचों में खेलने को मौका मिला. इन दो मैचों में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 5.61 की इकॉनमी से रन खर्च करत हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उमरान मलिक (Umran Malik) को इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है. 
अभी तक इन देशों में खेले मैच 
उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से उमरान मलिक (Umran Malik) ने 2 मैच बांग्लादेश, 1 मैच इंग्लैंड, 2 मैच आयरलैंड और 3 मैच न्यूजीलैंड में खेले हैं. वनडे में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 6.00 की इकॉनोमी से 7 विकेट और टी20 में 12.44 की इकॉनोमी से 2 विकेट अपने नाम किए हैं. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला वनडे डेब्यू मैच 
हाल ही में नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को वनडे में डेब्यू करने काम मौका मिला था. इस वनडे सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 6.46 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार गेंदबाजी की थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top