रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी: चीन सहित कई देशों में Coronavirus ने कहर बरपा रखा है. कोरोना के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट है और योगी सरकार बूस्टर डोज के साथ बाहर से आने वालों की टेस्टिंग के अलावा उनपर निगरानी रखने का आदेश जारी किया है.कोरोना के इस अलर्ट के बीच वाराणसी (Varanasi Covid 19) के सबसे बड़े वैक्सीन सेंटर से लोगों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ रहा है. बीते तीन दिनों से केंद्र पर ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है.दरअसल, वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में बने शहर के सबसे बड़े वैक्सीन सेंटर में बीते शनिवार से ही वैक्सीन नहीं है, जिसके कारण बूस्टर डोज लगवाने वालों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ रहा है.एसएसपीजी अस्पताल की स्टाफ नर्स वीनू सैनी ने बताया कि 24 दिसम्बर तक यहां लोगों को वैक्सीन अरेंज कर बूस्टर डोज लगाई गई लेकिन उसके बाद से यहां वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. जो भी लोग यहां आ रहे हैं, फिलहाल उनके फोन नम्बर नोट किए जा रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद उन्हें बुलाकर टीकाकरण किया जाएगा.फिर लगेगी कोविड वैक्सीनटीकाकरण केंद्र पर आए मोहम्मद यासीन ने बताया कि वह इस केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आए थे लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें 5 से 6 दिनों बाद आने की बात कही गई है.हालांकि, इस मामले में वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी में पर्याप्त मात्रा में टीकाकरण किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में और डोज मिलेगी. उसके बाद फिर से सरकारी अस्पतालों में अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगाई जाएगी. उम्मीद है कि जल्द ही नेजल वैक्सीन भी मिल जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 16:00 IST
Source link
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

