Sports

Deepak Dhapola 8 wicket hall in Ranji Trophy 2022 23 Himachal Pradesh Vs Uttarakhand | Deepak Dhapola: रणजी ट्रॉफी की एक ही पारी में 8 विकेट लेने वाले कौन हैं दीपक धपोला? विराट कोहली से भी खास कनेक्शन



Deepak Dhapola Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी 2022-23 एलीट ग्रुप ए में आज यानि 27 दिसंबर को उत्तराखंड बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में 32 साल के गेंदबाज दीपक धपोला (Deepak Dhapola) काफी छाए हुए हैं. भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय हर जगह इसी खिलाड़ी की बार हो रही है. उन्होंने एक ही पारी में 8 विकेट लेने का कारनामा किया है. आइए आपको बताते हैं दीपक धपोला के बारे में. 
हिमाचल की टीम पर पड़े भारी 
इस मैच में हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन वह पहली पारी में  सिर्फ 49 रन ही बना पाई. हिमाचल प्रदेश के इस खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह  दीपक धपोला (Deepak Dhapola) रहे. उन्होंने इस पारी में 8.3 ओवर में 35 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. 
जय शाह ने ट्वीट कर जमकर की तारीफ 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दीपक धपोला (Deepak Dhapola) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रणजी ट्रॉफी ने समय-समय पर प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद की है. इस बार यह है दीपक धपोला! हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 8/35 टूर्नामेंट के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है. बहुत लंबा सफर है!’
 
— Jay Shah (@JayShah) December 27, 2022
डेब्यू मैच में भी किया था कमाल 
दीपक धपोला (Deepak Dhapola) उत्तराखंड के बागेश्वर के रहने वाले हैं. बागेश्वर के मंडलसेरा निवासी नीमा धपोला के पुत्र दीपक धपोला तेज गेंदबाज हैं. दीपक धपोला ने अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू बिहार के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्‍होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 समेत कुल 9 विकेट लिए थे. 
विराट कोहली से भी खास कनेक्शन 
दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने क्रिकेट की बारीकियां विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा से सीखते हैं. इतना ही नहीं वह विराट कोहली (Virat Kohli) को नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

MP authorities ignored 2023 warning on carbide guns, leading to Diwali eye injury crisis
Top StoriesOct 24, 2025

मध्य प्रदेश प्रशासन ने 2023 में कार्बाइड गनों पर जारी चेतावनी को अनदेखा किया, जिससे दिवाली के दौरान आंखों की चोट की स्थिति उत्पन्न हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने अगर 2023 के शोध के निष्कर्षों पर कार्रवाई की होती, जो ‘कैल्शियम…

Family of Indian-origin truck driver in US crash denies intoxication charges; calls for government intervention
Top StoriesOct 24, 2025

अमेरिकी दुर्घटना में शामिल भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर के परिवार ने मादक द्रव्य के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज किया; सरकारी हस्तक्षेप की मांग की

चंडीगढ़: अमेरिका में एक ट्रक की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार 21…

Gerald R Ford Carrier Strike Group deployed to support anti-smuggling strikes
WorldnewsOct 24, 2025

जेरल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को स्मगलिंग के खिलाफ हमलों को समर्थन देने के लिए तैनात किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश के अनुसार, पश्चिमी हेमिस्फियर में गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को तैनात…

Scroll to Top