Sports

Rishabh Pant not included in team india t20 and odi squad for sri lanka series | IND vs SL: भारतीय सेलेक्टर्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला, श्रीलंका सीरीज से इस बड़े मैच विनर को कर दिया बाहर



Team India Squad For Sri Lanka Series: भारतीय सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इन दोनों ही सीरीज के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है. लेकिन एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को इस दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हुआ था. सेलेक्टर्स के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. 
श्रीलंका सीरीज से बाहर किया गया ये खिलाड़ी 
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वाइट बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे थे, जिसके चलते भारतीय सेलेक्टर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है. 
वाइट बॉल क्रिकेट में पंत के आंकड़े 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 वनडे मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 34.6 की औसत से 865 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं. वहीं उन्होंने भारत के लिए कुल 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 22.43 की खराब औसत से 987 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं. 
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top