Uttar Pradesh

UNNAO: लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस



रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नवउन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक का शव गांव के बीच से निकली ड्रेन व पेई तालाब के बीच जलकुंभी में पड़ा मिला है. मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जलकुंभी से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव लापता युवक का ही है.

दरअसल पूरा मामला उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में धमियाना गांव का है. धमियाना के रहने वाले 35 वर्षीय प्रकाश पुत्र नन्हके बीते 10 दिनों से घर से गायब था. पहले तो परिजनों ने आपपास और रिस्तेदारों के घर पर तलाश की. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी जब प्रकाश का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने औरास पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. पुलिस तलाश कर ही रही थी कि, प्रकाश का शव औरास थाना क्षेत्र के गोहली गांव के तालाब में पड़ा मिला. जिसके बाद से परिजनों का हाल बेहाल है. जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवा दिया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाबहरहार सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही औरास थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि, पहले मामले को लेकर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 17:05 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

पहले मां-बाप की हत्या, फिर आरी से शव के किये कई टुकड़े, जौनपुर में जल्लाद बेटे की दिल दहला देने वाली करतूत

Last Updated:December 18, 2025, 08:22 ISTJaunpur News: जौनपुर में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने ही मां-बाप…

Scroll to Top