Sports

virat kohli wants break from team india during india vs sri lanka t20 series | IND vs SL: श्रीलंका सीरीज से पहले सामने आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने टी20 मैचों से बाहर होने का लिया फैसला!



Sri Lanka Tour Of India: चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इन सब के बीच टीम इंडिया के सेलेक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के एक खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज ना खेलने का फैसला किया है. इस खिलाड़ी ने टी20 सीरीज के लिए आराम मांगा है. 
इस खिलाड़ी ने टी20 सीरीज के लिए आराम मांगा
टीम इंडिया 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टी20 सीरीज के लिए आराम मांगा है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के नहीं खेलने की वजह से सेलेक्टर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकेंगे. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. 
रोहित शर्मा का भी खेलना मुश्किल 
35 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक वह अपनी चोट से पूरी तरह उभर नहीं सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वनडे सीरीज के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम की कमान संभाली जा सकती है. उन्हें आधिकारिक तौर पर टी20 टीम का नया कप्तान बनाने की खबरे भी सामने आ रही हैं. 
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाएंगे 6 मैच 
टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच खेलेंगी. ये मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

भरतपुर का केला देवी मंदिर: अरावली में बसा आस्था और नवरात्रों का भव्य स्थल
Messi's Argentina Most Likely to Play Against Australia in Kerala Friendly
Top StoriesSep 23, 2025

मेस्सी की अर्जेंटीना केरल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मित्रवत मैच में खेलने की संभावना सबसे अधिक है

केरला में लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम का भारत के साथ मित्रवत मैच खेलना लगभग तय…

Scroll to Top