Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का ये 100वां टेस्ट हैं. इस मैच में वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 200 रन बनाए. अपने सौंवे टेस्ट मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए. जैसे ही डेविड वॉर्नर ने सेंचुरी लगाई. उनकी वाइफ कैंडिस वार्नर स्टेडियम में मौजूद थीं.
वॉर्नर ने लगाया शतक
डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने हैं, तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रिकी पोंटिंग ये कारनामा कर चुके हैं. वॉर्नर जिसमें उन्होंने रंग जमाते हुए 254 गेंदों पर 200 रन ठोक डाले. डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
खुशी से झूम उठीं वॉर्नर की वाइफ
डेविड वॉर्नर ने जैसे ही शतक लगाया. स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर झूम उठीं और खडे़ होकर ताली बजाती हुई नजर आई. वहीं, वॉर्नर ने अपने बल्ले से वाइफ और बेटी की ओर देखकर फ्लाइंग किस करने का इशारा किया. वॉर्नर को ऐसा करता देख उनकी वाइफ इमोशनल भी नजर आईं. डेविड वॉर्नर ने साल 2015 नें कैंडिस वॉर्नर से शादी की थी, उनसे उनकी 3 बेटियां हैं.
100 on 100th Test Game @davidwarner31 pic.twitter.com/8u5GNCP1qs
— (@StanMSD) December 27, 2022
टेस्ट मैच में बनाए कई रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेलती ही डेविड वॉर्नर ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली है. दोनों ने ही ओपनिंग करते हुए 45 शतक ठोक दिए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने 8000 रन पूरे भी कर लिए हैं. वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने लय हासिल कर ली है. उनकी गिनती दुनिया के विस्फोटक प्लेयर्स में होती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Source link
Eastern command gears up for major tri-service exercise ‘Poorvi Prachand Prahar’
NEW DELHI: As India intensifies its drive toward integrated tri-service operations, the Eastern Command is set to host…

