Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका! बल्लेबाज ने खुद खोल दिए सारे राज| Hindi News



India vs Australia 2023​: भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी सूर्यकुमार यादव को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना अब भी सपने जैसा लगता है, लेकिन वह लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट तक ही सीमित नहीं रहना चाहते हैं और उनकी टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाने दिली तमन्ना है. सूर्यकुमार ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज होने, अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी तमन्ना को लेकर बात की.
दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज बनना सपने जैसा 
सूर्यकुमार यादव से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर आज से एक साल पहले कहा जाता कि साल 2022 के आखिर में आप टी20 क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने रहेंगे, तो क्या आप इस पर विश्वास करते? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह अब भी सपने जैसा लगता है. अगर साल भर पहले किसी ने मुझे टी20 क्रिकेट का नंबर एक बल्लेबाज कहा होता तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया करता. जब मैंने इस प्रारूप में खेलना शुरू किया तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था और इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी.’
2023 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान 
सूर्यकुमार यादव से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि अब प्राथमिकता 2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप होगा, तो क्या आप 50 ओवरों के प्रारूप के लिए अपने खेल में बदलाव करेंगे? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘जब मैं किसी प्रारूप में खेल रहा होता हूं तो उसके बारे में बहुत नहीं सोचता, क्योंकि मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो उसका भरपूर आनंद लेता हूं. मैं यही सोचता हूं कि जब भी मैं क्रीज पर जाऊं तो मैच में पासा पलटने वाला प्रदर्शन करूं. मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है फिर चाहे वह टी20, वनडे या रणजी ट्रॉफी कुछ भी हो.’
टेस्ट टीम में जगह बनाने की उम्मीद
सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद है? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैंने लाल गेंद से आयु वर्ग के राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया, इसलिए इसका उत्तर इसी में निहित है. पांच दिवसीय मैचों में आपके सामने पेचीदा लेकिन रोमांचक परिस्थितियां होती हैं और आप चुनौती का सामना करना चाहते हैं. हां, यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं तैयार हूं.’
सूर्यकुमार यादव के परिवार ने काफी बलिदान दिए
सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि कौशल सीखा जा सकता है, लेकिन किसी खिलाड़ी को उच्च स्तर पर खेलने के लिए मानसिक रूप से कैसे तैयार करना चाहिए? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि यह कभी असंभव नहीं होता है, लेकिन निश्चित तौर पर मुश्किल होता है. इसके लिए आपका रवैया अच्छा होना चाहिए. मैं अधिक अभ्यास करने के बजाय बेहतर अभ्यास करने पर ध्यान देता हूं. मैंने और मेरे परिवार ने काफी बलिदान दिए हैं. भारत की तरफ से डेब्यू करने से पहले मैं 10 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलता रहा हूं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आपको काफी चीजें सीखने को मिलती हैं और इसलिए जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं और भिन्न तरह के गेंदबाजों का सामना करते हैं तो फिर आपको केवल खुद को अभिव्यक्त करने की जरूरत होती है.’
खेल का भी आनंद लेना होता है
सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि पिछले कुछ वर्षों से घरेलू स्तर पर और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं होने पर क्या आपको निराशा होती थी या गुस्सा आता था? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं खीझ जाता था, लेकिन हमेशा मैं यह सोचता था कि अगले स्तर पर जाने के लिए अलग से क्या करना होगा. इसलिए मैंने कड़ी मेहनत करना जारी रखा और आपको इसके साथ ही अपने खेल का भी आनंद लेना होता है. आप इसीलिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं. मैं जानता था कि अगर मैं परिणाम पर ध्यान न दूं और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करूं तो मैं किसी दिन राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहूंगा.’
360 डिग्री एंगल में चौके-छक्के कैसे बरसाते हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप हमें अपनी 360 डिग्री तकनीक के बारे में कुछ बता सकते हैं? इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह दिलचस्प कहानी है. मेरे स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैंने रबड़ की गेंद से काफी क्रिकेट खेली. सीमेंट की कड़ी पिचों पर और बारिश के दिनों में 15 गज की दूरी से की गई गेंद तेजी से आती थी तथा यदि लेग साइड की बाउंड्री 95 गज होती थी तो ऑफ साइड की 25 से 30 गज ही होती थी. इसलिए ऑफ साइड की बाउंड्री बचाने के लिए अधिकतर गेंदबाज मेरे शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करते थे. ऐसे में मैंने कलाइयों का इस्तेमाल करना, पुल करना और अपर कट लगाना सीखा. मैंने नेट पर कभी इसका अभ्यास नहीं किया.’
विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ संबंध कैसे हैं?
सूर्यकुमार यादव से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ आपके संबंध कैसे हैं? सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं वास्तव में बेहद भाग्यशाली हूं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेल रहा हूं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज सितारे हैं. उन्होंने जो कुछ हासिल किया है मैं नहीं जानता कि कभी मैं उसे हासिल कर पाऊंगा या नहीं. हाल में मैंने विराट भाई के साथ कुछ अच्छी साझेदारियां निभाई और मैंने उनके साथ बल्लेबाजी करने का आनंद लिया.’
सूर्यकुमार यादव ने खुद खोल दिया राज 
सूर्यकुमार यादव से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप अपने करियर में मुंबई इंडियंस और आपकी पत्नी देवीशा के योगदान के बारे में बताएंगे? सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मेरी जिंदगी और क्रिकेट यात्रा में दो स्तंभ हैं – मुंबई इंडियंस और मेरी पत्नी देवीशा. पहले मैं मुंबई इंडियंस के योगदान पर बात करूंगा. जब मैं 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर यहां आया था तो मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के मौके पर ध्यान दे रहा था और मेरे कहे बिना ही टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा दिखा कर मुझे यह जिम्मेदारी सौंप दी थी.’
पत्नी को लेकर दिया बड़ा बयान 
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैंने 2016 में देवीशा से शादी की और जब मैं मुंबई इंडियन से जुड़ा तो हम दोनों ने अगले स्तर पर जाने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में सोचना शुरू किया. मुझे जब भी उनकी जरूरत पड़ी तो वह मेरे साथ खड़ी रही. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं जिस तरह का संतुलन चाहता था, देवीशा ने मुझे वह मुहैया कराया.’
(Source Credit – PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Manipur Sangai Festival begins amid protest as MP Leishemba Sanajaoba, police trade charges
Top StoriesNov 21, 2025

मणिपुर के संगाई महोत्सव का आगाज विरोध के बीच हुआ, जबकि सांसद लेशेम्बा सानाजाओबा और पुलिस ने एक दूसरे पर आरोप लगाए

मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव मणिपुर के इम्फाल में एक हिंसक प्रदर्शन हुआ,…

US framework to end Ukraine war stirs unease among European allies
WorldnewsNov 21, 2025

अमेरिकी योजना के तहत यूक्रेन युद्ध का अंत करने की कोशिश करने से यूरोपीय सहयोगियों में असंतोष फैल गया है

यूक्रेन और रूस के बीच शांति के लिए ट्रंप की पहल: अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट…

After smart meter backlash, Omar govt faces scrutiny over proposed 20% peak hour power surcharge
Top StoriesNov 21, 2025

बुद्धिमानी से मीटर के विरोध के बाद, ओमर सरकार 20% शिखर घंटे की बिजली शुल्क शुल्क के प्रस्ताव पर विवेचना का सामना करती है

राजनीतिक नेताओं ने भी विभिन्न दलों के बीच आलोचना की एक धुन बनाई है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के…

Scroll to Top