अमेठी. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक के निर्देश पर अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाते हुए जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी हाइटेक बनाया जा रहा है. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बाहर की प्राइवेट पैथोलॉजी में होने वाली जांच अब निःशुल्क की जाएगी. इस पहल में स्वास्थ्य संबंधी कई जांच शामिल हैं. इस पहल से कहीं न कहीं मरीजों को भागदौड़ से निजात मिलेगी और उनके समय और पैसे की बचत होगी. लोगों को जांच में सुलभता हो सके, इसलिए इस पहल को शुरू किया गया है.बता दें कि, अमेठी में कुल 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हैं. इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अब और हाइटेक करते हुए इनमें जांच की सुविधा को बढ़ाया गया है और यहां प्रयोगशाला सहायकों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम सामान्य बीमारी की दवाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच भी निःशुल्क करेंगी. इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रयोगशाला सहायक भी तैनात किए गये हैं.मरीजों को इन जांच का मिलेगा लाभस्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली जांचों से बुखार, टाइफाइड, सीबीसी एचआईवी, डेंगू, शुगर, कोविड-19, हीमोग्लोबिन सहित स्वास्थ्य संबंधी करीब 15 जांच सुलभता से हो सकेंगी. खास बात यह है कि सोमवार से शनिवार के बीच मरीजों को लाभ देने के साथ साथ रविवार को विशेष कैंप का आयोजन कर मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.वहीं, इस पहल को लेकर अमेठी सीएमओ डॉ. विमलेंद्र शेखर ने बताया कि जनपद में 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रयोगशाला सहायकों के माध्यम से यह सुविधा मिल रही है. पहले जांच कराने के लिए मरीजों को जिला स्तर पर जाना पड़ता था, लेकिन इस पहल से मरीजों को काफी फायदा हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 18:01 IST
Source link
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

