Uttar Pradesh

Covid-19: बस्ती के 2 अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, कोरोना से ऐसे लड़ेगा स्वास्थ्य विभाग?



कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीएफ 7 के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी जिले के डीएम, सीएमओ को अलर्ट रहने को कहा गया है. कोरोना से लड़ने के लिए सभी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन बस्ती जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को खुद ऑक्सीजन की जरूरत है. वर्षों से यहां के ऑक्सीजन प्लांट ठप पड़े हैं इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कैसे लड़ा जायेगा. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की होती है. ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं रहना चिंता का विषय है.

बता दें कि, कोविड महामारी के दौरान सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की ही मांग थी. लोगों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था. लोग घंटों लंबी-लंबी लाइन लगा कर ऑक्सीजन लेते थे. ऑक्सीजन के कमी की वजह से ढेरों ज़िंदगिया काल के गाल में समा गईं थी. अब जबकि कोरोना वायरस दोबारा लोगों को डरा रहा है, बस्ती जिले में जिम्मेदार लोगों के आंखों पर पर्दा पड़ा हुआ है.

कितने ऑक्सीजन प्लांट हैं ठप

बस्ती जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज और महिला अस्पताल हरैया में स्थापित हैं. इसमें से सिर्फ जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है. बाकी के दोनों जगहों पर लगे ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी खराबी के कारण ठप पड़े हुए हैं. कोविड महामारी के दौरान जुलाई 2021 में बस्ती में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज और महिला अस्पताल, हरैया में करोड़ों की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए गए थे, लेकिन कुछ समय चलने के बाद इसमें तकनीकि खराबी आ गई. तब से अभी तक यह ठप पड़ा हुआ है. इसको चालू कराने के लिए किसी ने भी पहल नहीं की है.

सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की व्यवस्था

महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबियों की वजह से ऑक्सीजन प्लांट यहां ठप है. इसको जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा. हमारे पास ऑक्सीजन की अभी वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद है. मेडिकल कॉलेज में लेवल टू कोविड रोगियों के लिए 80 बेड का एक स्पेशल वॉर्ड बनाया गया है जिसमें वेंटिलेटर से लेकर सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.वहीं, सीएमओ बस्ती डॉ. आर.पी मिश्रा ने बताया कि जनपद में चार सीएचसी पर 30-30 बेड का कोविड वॉर्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर के द्वारा इन सभी जगहों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Corona Virus, COVID 19, Uttar Pradesh Health DepartmentFIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 12:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top