वाराणसी. चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट BF.7 ने तबाही मचा रखा है. कोरोना के इस नए खतरे के बीच इस बार क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. क्रिसमस को लेकर वाराणसी (Christmas 2022 in Varanasi) में चर्च सज गए हैं और शहर में सजी दुकानों पर रौनक है. क्रिसमस की रौनक के बीच एक दुकान पर सजे सेंटा क्लॉज मास्क पहन लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं.दुकान पर लगा मास्क पहने सेंटा क्लॉज का यह खास स्टैच्यू एक हाथ में सेनेटाइजर तो दूसरे में कोरोना से बचाव की तमाम जानकारियां दे रहा है, जिससे लोग कोरोना को हरा सकते हैं. इसमें मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के साथ दो गज की दूरी और बार-बार हाथ धोने की बातें सेंटा लोगों को बता रहे हैं. दुकान पर सेंटा के माध्यम से कोरोना से बचाव की चर्चा शहर भर में हो रही है.कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरीदुकानदार अशोक गोगिया ने बताया कि हम लोग पहले से ही कोरोना को लेकर बेहद जागरूक हैं और अब सेंटा भी इसको लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर जैसी तबाही न आए, इसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है. जागरूकता के जरिए ही हम लोग भारत में कोरोना को हरा सकते हैं.गिरजाघर परिसर में दुकान लगाने की अनुमति नहींबता दें कि कोरोना के कारण ही इस बार वाराणसी के कैंटोमेंट स्थित महा गिरजाघर के परिसर में क्रिसमस पर किसी को भी दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है, जिससे वहां भीड़ न होने पाए और कोरोना नियमों के तहत दो गज की दूरी का पालन भी किया जा सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 13:32 IST
Source link
Bombay HC slams BMC, pollution board over air quality; says authorities failed to ensure compliance
MUMBAI: The Bombay High Court on Tuesday pulled up the civic authorities and the pollution control board, saying…

