Uttar Pradesh

Kanpur news: कानपुर में गोवा और मुंबई का मजा! गंगा किनारे शुरू हुआ ‘बोट क्लब’



रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंहकानपुर. गंगा के घाटों के किनारे आपने सैर सपाटा तो खूब किया होगा. अब आप गंगा की लहरों के बीच बोटिंग का मजा भी ले सकेंगे. कानपुर में बोट क्लब (Kanpur Boat Club) बनकर आम जनता के लिए तैयार हो गया है. अब मुंबई और गोवा के बीच जैसा नजारा कानपुर के गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में देखने को मिलेगा.कानपुर शहर अब उत्तर प्रदेश में एक बड़ा पर्यटन स्थल और वॉटर स्पोर्ट्स के रूप में भी जाना जाएगा. कानपुर में वॉटर स्पोर्ट्स और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोट क्लब आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है. 24 दिसंबर यानी आज से बोट क्लब का मजा कानपुर के लोग उठा सकेंगे. इतना ही नहीं, यहां पर सैलानियों के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं.15 साल के सफर में बनकर तैयार हुआ बोट क्लबकानपुर बोट क्लब को कागज से जमीनी स्तर पर आने में 15 साल का समय लग गया. साल 2007 में बोट क्लब बनाने के लिए बात शुरू हुई थी लेकिन इसको बनने में 15 साल का लंबा समय लग गया. कानपुर के मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने इस प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा करने के लिए समिति गठित की. जिसके बाद कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) के साथ के मिलकर यह बोट क्लब बनकर तैयार हो गया है.गंगा आरती और लेजर शो होंगे आकर्षण का केंद्रकानपुर बोट क्लब में रोजाना शाम को गंगा आरती और लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. रात में लोग जहां एक और मां गंगा की आरती में हिस्सा ले सकेंगे, तो वहीं गंगा किनारे लेजर शो का नजारा भी अपने आप में बेहद खास होगा.बोट क्लब के लिए कितना शुल्क देना होगा?बोट क्लब में गर्मी व सर्दी के मौसम में सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक आमजन को ₹50 प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा, तो वहीं मंथली पास बनवा कर ₹600 में वह बोट क्लब का लुत्फ उठा सकेंगे. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक प्रति व्यक्ति ₹100 का टिकट देना होगा. वहीं बोट के लिए अलग-अलग किराया तय किया गया है.22 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बोट क्लबमंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि कानपुर का यह बोट क्लब न सिर्फ कानपुर बल्कि उत्तर प्रदेश में एक पर्यटन का बड़ा केंद्र साबित होगा. वॉटर स्पोर्ट्स को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. कानपुर वासी जहां एक ओर बोटिंग का मजा ले सकेंगे, तो वहीं गंगा आरती का आयोजन भी यहां पर किया जाएगा. लाइफ जैकेट पहनकर ही लोग बोटिंग कर सकेंगे. लोगों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां की हर गतिविधि पर निगाह रखने के लिए 22 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और 20 सुरक्षाकर्मी भी हर समय यहां पर तैनात रहेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 14:10 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

लखनऊ समाचार: पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर घर पहुंची थी पुलिस, खुला ऐसा राज, फटी की फटी रह गई आंखें

लखनऊ: ठाकुरगंज में पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पुलिस ने घर पहुंचकर एक बड़ा खुलासा किया है।…

Pakistan's Punjab farm fires worsen regional air, account for 35% of all detected cases
Top StoriesOct 19, 2025

पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में किसानों द्वारा आगजनी के कारण क्षेत्रीय वायुमंडल में वृद्धि हुई है, और यह सभी पाये गए मामलों का 35% है

पंजाब की हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केवल किसान ही जिम्मेदार नहीं हैं। पंजाब के दोनों…

Scroll to Top