Covid Nasal Vaccine: भारत के वैक्सीन सेंटर्स में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा अब नेज़ल वैक्सीन भी उपलब्ध होगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दी कि भारत बायोटेक ने नेज़ल वैक्सीन को बूस्टर डोज़ के तौर पर मंजूरी दे दी है. बता दें, भारत बायोटेक की यह इंट्रानेज़ल कोविड वैक्सीन प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. वहीं कोविन (CoWIN) पोर्टल पर अब इसका ऑप्शन नज़र आएगा.
सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार द्वारा नेज़ल वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी गई है. इसका इस्तेमाल एक हेटेरोलोगस बूस्टर के तौर पर किया जाएगा. ये वैक्सीन 18 साल से ज़्यादा की उम्र के लोगों को लगाई जाएगी. साथ ही ये वैक्सीन पहले प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होगी.
जानें क्या है नेज़ल वैक्सीन?आप इसके नाम से ही कुछ अनुमान लगा सकते हैं, कि नेज़ल वैक्सीन को इंजेक्शन की मदद से नहीं लगाया जाएगा. यानी इसकी कुछ बूंदें व्यक्ति की नाक या मुंह में डाली जाएंगी. इस वैक्सीन की म्यूकोसल लाइनिंग पर काम करने की उम्मीद है. जिससे मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू होगी और वायरस को हमला नहीं करने देगी. इस वैक्सीन के लगने के बाद इंफेक्शन मानव शरीर में एंट्री ही नहीं कर सकेगा. इस वैक्सीन के लगने के बाद व्यक्ति पूरी तरह सेफ माना जाएगा. नेज़ल वैक्सीन इंजेक्शन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती है. खासतौर से छोटे बच्चों या बुज़ुर्गों के लिए जिन्हें ट्रायपानाफोबिया यानी सूई से दहशत है. इस वैक्सीन के फायदे यह हैं कि इसे लगाना बेहद आसान है, क्योंकि इसमें सूई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
नेज़ल वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स (Side Effects Of Nasal Vaccine)इस वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स में सिर दर्द, बुखार, नाक बहना, छींकें आना देखा गया. जबकि गंभीर एलर्जिक इंफेक्शन कम ही लोगों में दिखने को मिले.
कौन से लोग नहीं ले सकते नेज़ल वैक्सीनकंपनी इसकी सलाह देती है कि नेज़ल वैक्सीन की डोज़ उन लोगों को नहीं लेनी चाहिए जिन्हें वैक्सीन के किसी सामग्री से एलर्जी हो. या फिर वैक्सीन की पिछली डोज़ के बाद गंभीर एलर्जी रिएक्शन हुए हों. या गंभीर इंफेक्शन और बुखार हो.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Retired NASCAR Driver Greg Biffle, Family Among 7 Killed in North Carolina Plane Crash
Statesville: A business jet crashed Thursday while trying to return to a North Carolina airport shortly after takeoff,…

