Uttar Pradesh

Agra Year Ender: 2022 में अपराधियों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, करीब 38 करोड़ की संपत्ति कुर्क



हाइलाइट्सआगरा शहर में साल 2022 में टोटल 39 गैंगस्टर हैशहर में साल 2022 में 13 कुर्की की कार्रवाई की गईकुर्की की कार्रवाई में 37.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गईआगरा. साल 2022 की विदाई में में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए है. 2022 के साल को अगर क्राइम की दृष्टि से देखा जाए तो इस साल अपराधियों की कमर तोड़ने का काम योगी सरकार ने किया। अपराधी या तो अपराध करने से डर रहा है, या फिर इस सरकार में अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. तो वहीं कुछ अपराधियों का एनकाउंटर भी हुआ. ऐसे में यह साल अपराधियों के दिलो में डर पैदा करके जा रहा है. हालांकि योगी सरकार का भी मकसद अपराध को जड़ से खत्म करना है, जो कि कुछ हद तो सफल होता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

बात मोहब्बत की नगरी आगरा की कर लेते हैं. कुछ दिन पहले ही आगरा में पुलिस कमीशनेरेट सिस्टम लागू किया गया है, जिससे की शहर में कानून वयवस्था को और मजबूत बनाया जा सके. साल 2022 में आगरा पुलिस ने कई छोटे और बड़े बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. चाहे वह हत्या का मामला हो या फिर चौथ वसूली का. योगी सरकार में आगरा पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने का काम भी किया. आगरा शहर में लगभग 39 गैंगस्टर है. इस पूरे साल में सभी गैंगस्टरों पर पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाई की गई और 13 कुर्की की कार्रवाई शहर में हुई. जिसमें से अभी तक 37.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाईयह कार्रवाई तेल माफिया, सट्टा माफिया, भू माफिया सहित अन्य बदमाशों पर पुलिस के द्वारा की गई है. जिसमें मुख्य रूप से नरेंद्र उर्फ लाला, अंकुश मंगल, आरिफ, गुड्डू, देवव्रत, हर्ष चौहान, राहुल, शनि अहमद, शारिक और शरीफ पहलवान यह वह अपराधी है, जिनकी कमर तोड़ने का काम योगी सरकार में किया गया. इनके तेल माफिया, सट्टा माफिया, भू माफिया, डकैती, हत्या, चोरी के मुलजिम भी शामिल है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

2023 में भी जारी रहेगी कार्रवाईहालांकि इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा पुलिस कोई भी गैर कानूनी काम बर्दाश्त नहीं करेगी. जिस तरह से साल 2022 के अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाई हुई है, उसी तरह 2023 में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. तो साफ कहा जा सकता है कि सरकार के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर जेल जाने को तैयार रहे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Agra Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 10:32 IST



Source link

You Missed

Assam resident petitions UNESCO to halt elevated corridor near Kaziranga; cites major wildlife, ecological threats
Top StoriesNov 24, 2025

असम के निवासी ने काजीरंगा के पास ऊंचे कोरिडोर को रोकने के लिए यूनेस्को को याचिका दी, जिसमें बड़े वन्य जीव और पर्यावरणीय खतरों का उल्लेख किया गया है।

गुवाहाटी: असम के एक निवासी ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) को पत्र लिखकर एक…

IDF uncovers massive 7km Hamas tunnel network beneath Gaza's Rafah
WorldnewsNov 24, 2025

इज़राइली सेना ने गाजा के रफाह में एक बड़े 7 किलोमीटर लंबे हामास टनल नेटवर्क का खुलासा किया

नई दिल्ली, 23 नवंबर। इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में एक वीडियो जारी…

Scroll to Top