Sports

कुलदीप यादव को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के गावस्कर, गुस्से में अपने इस बयान से मचा दिया तहलका| Hindi News



IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ‘चाइनमैन स्पिनर’ कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. कप्तान केएल राहुल के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर मानों आग सी लगा दी. कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की खबर ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को भी गुस्से से भर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव को बाहर किए जाने पर सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं और उन्होंने गुस्से में अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के हैरानी भरे फैसले की पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आलोचना करते हुए इसे ‘अविश्वसनीय’ करार दिया है. 
कुलदीप यादव को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के गावस्कर
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने चटगांव में पहले टेस्ट की पहली पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन पर पांच विकेट चटकाए थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी तीन विकेट हासिल करते हुए मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 113 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए थे, जिससे भारत ने यह मैच 188 रन से जीता था. मीरपुर में गुरुवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में हालांकि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने उनकी जगह ली, जिससे गावस्कर, पूर्व टेस्ट गेंदबाज डोडा गणेश और पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा हैरान थी कि आखिर टीम प्रबंधन ने ऐसा फैसला क्यों किया.
गुस्से में अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
सीरीज के प्रसारणकर्ता ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क’ पर कमेंटरी करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बाहर करना, यह अविश्वसनीय है. मैं सिर्फ इसी शब्द का इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहता था, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट चटकाए.’ गावस्कर ने कहा, ‘आपके पास दो और स्पिनर (रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल) थे. निश्चित तौर पर अन्य स्पिनरों में से किसी एक को बाहर किया जा सकता था, लेकिन उस खिलाड़ी को जिसने आठ विकेट चटकाए, उसे पिच को देखते हुए आज खेलना चाहिए था.’
‘मूर्खतापूर्ण और क्रिकेट के तर्क के खिलाफ’
गणेश हैरान हैं कि कुलदीप के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. चार टेस्ट खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कुलदीप यादव के साथ बार-बार ऐसा क्यों होता है. आप बार-बार उसके साथ ऐसा नहीं कर सकते. कृपया करके उसके कंधे पर हाथ रखकर बोलें कि हौसला नहीं खोए. हां, कुलदीप यादव के साथ बुरा हुआ. उसके लिए दुखी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही जैसे पिछले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को उसकी गेंदों को समझने में परेशानी हो रही थी इसे देखते हुए उसे आज बाहर करने का फैसला और अधिक मूर्खतापूर्ण और क्रिकेट के तर्क के खिलाफ है. क्या आप चाहते हैं कि आपका मैच विजेता बाहर बैठे.’
थिंक टैंक को और अधिक संयम दिखाना चाहिए
गणेश ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को लेकर थिंक टैंक को और अधिक संयम दिखाना चाहिए और उसी के अनुसार टीम संयोजन में बदलाव करना चाहिए. पिछली बार उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेलने वाले करूण नायर को बाहर करके हैदराबाद में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाया था और अब यह कुलदीप यादव के साथ हुआ. स्तब्ध करने वाला.’ कुलदीप ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 40 रन बनाए थे.
कुलदीप को बाहर करने को अजीब करार दिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम ने भी कुलदीप को बाहर करने को अजीब करार दिया. अंजुम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सिर्फ तीन दिन पहले भारत के पिछले टेस्ट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुलदीप यादव को बाहर करने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट को खिलाया गया. हैरानी भरा लेकिन रणनीतिक बदलाव.’ 
(Source Credit – PTI)



Source link

You Missed

Shun foreign goods, turn to Indian for country’s prosperity: PM Modi
Top StoriesSep 22, 2025

विदेशी सामान को दूर करें, भारतीय को देश की समृद्धि के लिए प्राथमिकता दें: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घर और दुकानें ‘स्वदेशी’ के प्रतीक बनेंगी, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए…

With 42 squadrons, IAF weighs more firepower for two-front war
Top StoriesSep 22, 2025

भारतीय वायु सेना ने 42 विमान प्रतिष्ठानों के साथ दो-सामने युद्ध के लिए अधिक हथियारों का वजन बढ़ाया है

विमान की पीढ़ी को उसकी बोर्ड पर उपकरण, हथियार, अवियॉनिक्स, गति और चुपचापी से परिभाषित किया जाता है।…

Scroll to Top