लखनऊ. लखनऊवासियों को अब जल्द ही मेडिकल सुविधाओं से पूर्ण एक और ट्रॉमा सेंटर मिलने जा रहा है. दरअसल, अभी यहां पर सिर्फ एक ही व्यवस्थित ट्रॉमा सेंटर है. जिसके कारण कई बार मरीज को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है.ऐसेे में इस नये ट्रॉमा सेंटर के तैयार हो जाने से खासी राहत मिलेेगी. वर्तमान में एक ट्रॉमा सेंटर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में संचालित है जहां पर मरीजों का दबाव अधिक है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मरीजों को यहां भेजा जाता है. जिसके कारण कई बार मरीज को बेड भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में इस ट्रॉमा सेंटर पर मरीजों का दबाव कम करने के लिए ही संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर एपेक्स को विकसित किया जा रहा है. अगले 6 महीने के अंदर मरीजों को इलाज की कई सुविधाएं यहां मिलना शुरू हो जाएंगी.ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर राज कुमार ने बताया कि अभी इस ट्रॉमा सेंटर में 215 बेड हैं, जिसे बढ़ाकर 250 तक ले जाया जा सकता है. इसके साथ ही यहां पर अभी 17 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. इसके अलावा 20 रेजिडेंट डॉक्टर और 100 नर्स हैं. रेजिडेंट डॉक्टर और नर्स की संख्या बढ़ाने के लिए भी विज्ञापन जारी किया जा चुका है. इंटरव्यू होने जा रहे हैं. इंटरव्यू जैसे ही पूरे हो जाएंगे तो यहां पर अधिक से अधिक चिकित्सक और नर्स मरीजों की जांच और इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे. कुमार ने बताया कि अगले 6 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश को यह ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से संचालित करके सौंप दिया जाएगा.प्रोफेसर राज कुमार ने बताया कि इस ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच भी जल्द शुरू होगी. फाइल को हरी झंडी मिल चुकी है. ऐसे में अगले 6 महीने के अंदर यह दोनों बड़ी जांचें जो दुर्घटना में ग्रस्त मरीजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती हैं वो भी यहां पर शुरू हो जाएंगी. इससे मरीजों को सुविधा होगी. एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की लोकेशनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 19:08 IST
Source link
Over 40 per cent of marginal farmers linked to cooperatives report higher income, better yields: study
NEW DELHI: More than 40 per cent of marginal farmers associated with agricultural cooperatives have reported an increase…

