Uttar Pradesh

Good News: झांसी मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा, वह भी बिल्कुल फ्री



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmi Bai Medical College Jhansi) में आनेवाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. मेडिकल कॉलेज में अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी यानी दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है. यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है. फिलहाल इस उपकरण को मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग डिपार्टमेंट (गाइनेकोलॉजी विभाग) में लगाया गया है. इससे महिला मरीजों का बिना चीरा लगाए ऑपरेशन आसानी से हो सकेगा.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश सेंगर ने बताया कि शासन द्वारा यह उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ सुशीला खर्कवाल ने काफी प्रयास किया है. इसके बाद ही यह उपकरण स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को मिल सका है. इस प्रक्रिया से महिला मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है. इस सुविधा से मरीजों को काफी राहत मिल रही है. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में कम से कम चीरा लगाकर इलाज कर दिया जाता है.

प्राइवेट अस्पताल बनाम सरकारी अस्पताल

डॉ नरेश सेंगर ने बताया कि अभी तक यह सुविधा सिर्फ सर्जरी विभाग में थी. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक और मशीन लगा दी गई है. इससे महिलाओं से संबंधित बीमारियां जैसे- सिस्ट, इनफर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं, यूट्रस से जुड़ी बीमारियों का इलाज आसानी से हो सकेगा. डॉ सेंगर ने आगे कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में इस विधि से सर्जरी कराने के लिए 80 से 90 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मेडिकल कॉलेज में सर्जरी निःशुल्क है. इस दौरान मरीज को सिर्फ दवा आदि का खर्च वहन करना होगा. अगर आयुष्मान कार्ड है, तो इतना खर्च भी नहीं होगा. यह सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Health News, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 13:16 IST



Source link

You Missed

Guntur Municipal Corporation Suspends Two Staff for Forgery, Negligence
Top StoriesOct 14, 2025

गुंटूर नगर निगम ने दो कर्मचारियों को धोखाधड़ी और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया है।

विजयवाड़ा: गुंटूर नगर निगम (जीएमसी) के आयुक्त पुली श्रीनिवासुलु ने मंगलवार को दो कर्मचारियों – रिकॉर्ड सहायक एस.…

Scroll to Top