Sports

kapil dev on pressure of IPL and indian cricket team controversial statement indian cricket players | Kapil Dev: ‘केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो’, भारतीय प्लेयर्स की इस बात पर आगबबूला हुए कपिल देव



Indian Cricket Team: कपिल देव हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत ने साल 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब कपिल देव ने हाल ही में उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर एक बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल देव ने प्लेयर्स को बड़ी नसीहत भी दी है. 
कपिल देव ने दिया ये बयान 
कपिल देव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘आईपीएल खेल रहे हैं. बहुत ही ज्यादा प्रेशर है. ये वर्ड बहुत ही कॉमन है ना. तो हम कहते हैं, मत खेलो. कौन तुम्हें कह रहा कि खेलो. इज्जत और गालियां दोनों ही आपको मिलेंगी. अगर आप डरते हैं गालियों से तो मत खेलो. जिस दिन आप काम को मजे के साथ करना शुरू कर दोगे, तो अच्छा होगा, लेकिन अगर उसी काम को आप प्रेशर बोलोगे, तो कुछ नहीं हो सकता.’
This so very well said by Kapil Dev
When out of 120 crore people only 20 are Selected for Indian Cricket Team , one cannot say Pressure is thereIf you think there is pressure then better don’t play sell bananas & eggs pic.twitter.com/41rLSJGUAF
— @_IndiaIndia) December 20, 2022
प्लेयर्स को दी ये नसीहत 
भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान कपिल देव ने कहा, ‘आप देश के लिए खेल रहे हो, 100 करोड़ के देश में आप को खेलने का मौका मिला है, ये तो बहुत ही ज्यादा इज्जत वाली बात है. आपको गर्व होना चाहिए. प्रेशर बहुत ही अमेरिकन शब्द है. आपको काम नहीं करना है, मत करो, जाकर केले की शॉप लगाओ. अंडे बेचो जाकर.’
व्यस्त रहता है कार्यक्रम 
आज के दौर में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा खेला जा रहा है. इंटरनेशनल मैचों की संख्या बढ़ गई है. इसके बाद प्लेयर्स दो महीने के लिए आईपीएल भी खेलते हैं, जिससे कई बार अच्छा प्रदर्शन के लिए वह मानसिक दबाव में आ जाते हैं और उन्हें रेस्ट लेना पड़ता है. कपिल देव ने इसी के बारे में कहा है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

“थकन कैसी, घुटन कैसी, चल अपनी धुन में…”, रिहाई के बाद आजम खान ने संभाला कार का स्टीयरिंग, वायरल हुआ अंदाज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 23…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: कांवड़ियों पर आपत्तिजनक बयान देने पर बुरे फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य और इकबाल महमूद, मामला दर्ज हुआ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष की…

Scroll to Top