Rohit Sharma T20 Captaincy: रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में आज रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर चर्चा होगी. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने से चूक गया. इतना ही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस साल एशिया कप 2022 की ट्रॉफी जीतने में भी नाकाम रहा, जिसमें उसका जबरदस्त रिकॉर्ड है. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में होना है, ऐसे में 35 साल के रोहित शर्मा की टी20 कप्तानी पर गाज गिर सकती है. भारत के पास 3 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो टी20 में उसकी कप्तानी कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों पर:
1. सूर्यकुमार यादव
भारत के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. सूर्यकुमार यादव की अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. BCCI को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जिसकी भारतीय टी20 टीम में जगह अगले 5 साल तक पक्की हो और जो टीम इंडिया को आगे लेकर जाए. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है. ऐसे में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की जगह एक आक्रामक और युवा कप्तान की जरूरत है और सूर्यकुमार यादव में वे सभी गुण नजर आते हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस साल भारत के लिए 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
2. हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह भारत के अगले टी20 कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में इस साल टीम इंडिया को आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज जितवाई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी जैसी चतुराई और सटीकता नजर आती है. 29 साल के हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कम मैचों में अपनी कप्तानी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के नाते हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में लंबे समय तक जगह पक्की है और वह कप्तान के तौर पर लंबे समय तक टीम इंडिया का साथ निभा सकते हैं. हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
3. शुभमन गिल
35 साल के रोहित शर्मा के लिए अब भारत की टी20 टीम में बतौर खिलाड़ी भी खेलना मुमकिन नहीं होगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को BCCI सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलने की ही इजाजत दे सकता है. ऐसे में शुभमन गिल टीम इंडिया के ओपनर बन जाएंगे और उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. 23 साल के शुभमन गिल में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और वह लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

