Yuzvendra Chahal Ranji Trophy 2022-23: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. इस दौरे पर जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम का हिस्सा नहीं हैं. चहल साल 2016 से टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन वह अभी तक एक बार भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं, ऐसे में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. युजवेंद्र चहल अब ऐसे टूर्नामेंट में खेल रहे है जिसका वह पिछले 4 साल के हिस्सा नहीं बने थे.
4 साल बाद चहल ने इस टीम का थामा हाथ
भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चार साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का फैसला करते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. युजवेंद्र चहल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी में हरियाणा इस समय बड़ौदा के खिलाफ खेल रही है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस मैच का हिस्सा बने हैं और खास बात ये है कि वह हरियाणा टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
31 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2009 में मध्य प्रदेश के खिलाफ की थी. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 31 मैच खेलते हुए 33.21 की औसत के साथ 84 विकेट हासिल किए हैं. आपको बता दें कि चहल ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्रॉफी 2018 में राजस्थान के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद वह अब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था. उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 70 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 118 विकेट हासिल किए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक 71 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 87 विकेट दर्ज हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
सर्दियों में ज्यादा आग तपना भी खतरनाक, ये गलती पड़ जाएगी भारी, सच जान कभी नहीं करोगे ऐसा – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 26, 2025, 00:19 ISTBonfire health risk : सर्दी के मौसम में जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे…

