Health

Winter Laddoo: These 4 types of laddu will give relief from joint pain and boost immunity this winter sscmp | Winter Laddoo: इम्यूनिटी होगी बूस्ट, जोड़ों में नहीं होगा दर्द; इस सर्दी खाएं ये 4 तरह के लड्डू



सर्दियां के आते ही कमर दर्द, जोड़ों का दर्द और फ्लू जैसी स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती है. मौसम में बदलाव के कारण आपके शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. सर्दियों में गर्म और ठंड से बच के रहना जरूरी है, जिसके लिए अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना चाहिए. यह बदलाव आपको जोड़ों के दर्द को रोकने और इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं. ठंड को मात देने और आपको अंदर से गर्म रहने के लिए इन विंटर स्पेशल लड्डू का जरूर सेवन करें.
1. गोंद के लड्डूउत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों के घरों में सर्दियां शुरू होते ही गोंद के लड्डू बनने शुरू हो जाते हैं.पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण लोग इसे सर्दियों में खाना पसंद करते हैं. वहीं, डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू खाने की सलाह दी जाती है. इसको खाने से इम्यूनिटी बूस्ट, कमजोरी दूर, हड्डियां मजबूत और कब्ज व जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. इसके अलावा, ये दिल और आंखों के लिए फायदेमंद भी होता है.
2. मेथी के लड्डूआयुर्वेद के अनुसार, मेथी के लड्डू खाने से आर्थराइटिस की समस्या दूर होती है. इसके अलावा, रोजाना सुबह मेथी के लड्डू खाने से इम्यूनिटी बढ़ाने मदद मिलती है और आप सर्दी-जुकाम से दूर रहते हैं.
3. ड्राई फ्रूट लड्डूड्राई फ्रूट्स के लड्डू खाने से जोड़ों में दर्द के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों का दर्द ठीक हो जाता है. बादाम, अखरोट और अंजीर खाने से आपको ठंड में जोड़ो में दर्द से काफी आराम मिलेगा.
4. तिल के लड्डूतिल के लड्डू की तासीर गर्म होती है, जो ठंड से शरीर को बचाने में मदद करता है. तिल में आयरन, विटामिन बी6, जिंक विटामिन ई और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं, गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फोलिक एसिड और आयरन पाया जाता है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Suspected inter-state fake currency racket busted in Maharashtra; two arrested
Top StoriesNov 2, 2025

महाराष्ट्र में संदिग्ध राज्य-राज्य मुद्रा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में दो लोगों के गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

चित्रकूट में बोलेरो-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, ७ लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र…

Scroll to Top