Health

Benefits of moong sprouted know here how to eat sprouted moong brmp | Benefits of moong sprouted: अंकुरित मूंग का इस वक्त करें सेवन, कई बीमारियां रहेंगी दूर, मोटापे से मिलेगी राहत



Benefits of moong sprouted: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अंकुरित मूंग के फायदे. जी हां अंकुरित मूंग सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें काफी सारे इंजाइम होते हैं जो पाचन के लिए बेहतर होते हैं. ये कब्ज को भी ठीक करने के साथ ही मेटॉबालिजम को बूस्ट करता है. शरीर के सभी अंगों के सही से काम करने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरुरत होती है जो कि अंकुरित अनाज में सबसे ज्यादा पाया जाता है. अंकुरित मूंग खाने से शरीर में शुगर का लेवल बढ़ता नहीं है.
अंकुरित मूंग में पाए जाने वाले पोषक तत्वमूंग साबुत हो या धुली, पोषक तत्वों से भरपूर होती है. अंकुरित होने के बाद तो इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों केल्शियम, आयरन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन्स की मात्रा दोगुनी हो जाती है. 
डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद    जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, अंकुरित मूंग की दाल में ग्लूकोज का स्तर बहुत कम पाया जाता है. इसकी वजह से डाइबिटीज के रोगी इसे आसानी से खा सकते हैं. अंकुरित दाल में ऐसे गुण होते हैं, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देते हैं. 
अंकुरित मूंग खाने के जबरदस्त फायदे
इसमें पाया जाने वाले सॉल्यूबल फायइबर आपको वजन को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है. 
इसमें आयरन की अच्छी मात्रा है, जिस वजह से आपकी स्किन हेल्दी बनी रहती है.
इसके सेवन से शरीर में फाइबर की भरपूर मात्रा जाती है, जिससे कब्ज की समस्या खत्म होती है.
मूंग स्प्राउट्स का रोजाना सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है. 
मूंद स्प्राउट्स पेट की गर्मी को शांत करने काम करता है
किस समय करें अंकुरित मूंग का सेवनअंकुरित मूंग का सेवन सुबह या शाम के नाश्ते में सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Google to invest USD 15 billion in India for first AI-hub, Sundar Pichai briefs PM Modi
Top StoriesOct 14, 2025

गूगल भारत में अपना पहला एआई हब बनाने के लिए 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा, सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी को सूचित किया

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश के…

Senior Naxalite Bhupathi, 60 other cadres surrender in Maharashtra's Gadchiroli
Top StoriesOct 14, 2025

महाराष्ट्र के गडचिरोली में 60 अन्य कैडरों के साथ 60 वर्षीय वरिष्ठ नक्सली भूपति ने आत्मसमर्पण किया है

भूपति ने दावा किया था कि हथियारबंद संघर्ष विफल हो गया और जन समर्थन कम होने और सैकड़ों…

Scroll to Top