Sports

ind vs ban 2nd test playing 11 match indian cricket team kl rahul captaincy pant siraj kuldeep yadav virat kohli | IND vs BAN: जीत के बाद भी टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव? 2nd Test मैच में ऐसी होगी playing 11!



India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. जीत के बाद भी टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन? 
ये होगी ओपनिंग जोड़ी 
पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. दूसरी पारी में उन्होंने 110 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए बड़े हीरो बन गए. वहीं, उनके साथी और कार्यवाहक कप्तान KL Rahul पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए. लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में गिल-राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर दिखाई दे सकती है. 
तीसरे नंबर पर इस प्लेयर को मिल सकता है मौका 
पहले टेस्ट मैच में भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में 102 रन बनाए. उनके धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. दूसरे टेस्ट मैच में वह नंबर तीन पर खेल सकते हैं. 
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 
नंबर चार पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. वहीं, पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. अय्यर के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है. उन्होंने पहले मैच में 46 रनों की पारी खेली थी. 
इन गेंदबाजों पर रहेंगी निगाहें 
पहले टेस्ट मैच में स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया था. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, पहले टेस्ट मैच में उमेश यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. दोनों ही पारियों में वह सिर्फ 2 ही विकेट चटका सके थे. ऐसे में उनकी जगह कप्तान केएल राहुल शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं. शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग में माहिर है. 
दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top