Uttar Pradesh

UP Local Body Elections: सुस्त पड़े कांग्रेस संगठन में दिखी ऊर्जा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने BJP पर साधा निशाना!



रिपोर्ट- अनुज गुप्ता

उन्नव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितंबर 2022 से भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहे हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर तक जाएगी. यात्रा को सपोर्ट करते हुए कांग्रेस नेता देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में अवध क्षेत्र प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा उन्नाव पहुंची. करीब 4 किलोमीटर तक कांग्रेसी पैदल मार्च कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला है. वहीं यात्रा का कांग्रेसियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया.

पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सुस्त पड़े संगठन में ऊर्जा का संचार देखने को मिला है. उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में एकत्रित हुए कांग्रेसियों को अवध क्षेत्र प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने संबोधित किया. प्रदेश और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और देश में बीजेपी सरकार की तानाशाही चल रही है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि, ईस्ट इंडिया कंपनी की हुकीमत आ गई है. व्यापारियों के यहां GST के छापे पड़ रहे हैं

‘बीजेपी नहीं चाहती की चुनाव हो’मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के अवध क्षेत्र प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. साथ ही साथ निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अवध क्षेत्र प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि चुनाव हो. यही कारण है कि, न्यायालय में जाकर मामले को उलझा दिया है, जो मुकदमा है 20 तारीख को लगा है. उस पर अभी स्टे चल रहा है.

हमें लग रहा है कि मुकदमा बढ़ेगा जनवरी में चला जाएगा. साथ ही कहा कि बीजेपी के एक विधायक कहते हैं कि जो भी भाजपा के खिलाफ निकाय चुनाव में खड़ा होगा, उसके घर बुलडोजर खड़ा हो जाएगा. क्या यही है लोकतंत्र की सरकार. हालांकि मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 763 में से अधिकांश जगहों पर चेयरमैन होगा और सभासद जीत के आएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Local body elections, Nagar nikay chunav, UP BJP, UP Congress, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 14:19 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top