Uttar Pradesh

Pilibhit Tiger Reserve: अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बाघ और तेंदुए नहीं भेजे जाएंगे जू, जानिए क्यों?



रिपोर्ट- सृजित अवस्थीपीलीभीत: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 65 से अधिक टाइगर और 101 से भी अधिक तेंदुओं का वास है. इन वन्यजीवों की संख्या में लगतार इजाफा भी हो रहा है. लेकिन कई बार ये वन्यजीव जंगल से आबादी में आ जाते हैं. ऐसे में इन्हें रेस्क्यू किया जाता है. लेकिन रेस्क्यू व री-वाइल्डिंग सेंटर के अभाव में इन्हें अब तक लखनऊ या कानपुर स्थित जू भेजा जाता है. लेकिन अब पीलीभीत में भी रेस्क्यू व री-वाइल्डिंग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अब पीलीभीत के वन्य जीव रेस्क्यू के बाद भी पीलीभीत में ही रहेंगे.

दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सन 2014 में देश का 46वां टाइगर रिजर्व बनाया गया था. तराई क्षेत्र में होने के चलते पीलीभीत का वातावरण वन्य जीव के काफी अनुकूल है. यही कारण है पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लगातार वन्यजीवों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. 2022 में हुई वन्यजीव गणना के आंकड़ों को देखा जाए तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगभग 65 से भी अधिक है. वहीं तेंदुए की संख्या भी 100 का आंकड़ा पार कर चुका.

सुरक्षा के लिहाज से रेस्क्यूकई बार बाघ व तेंदुए जैसे वन्यजीव रास्ता भटक कर या फिर घायल होकर शिकार की तलाश में आबादी के नजदीक पहुंच जाते हैं. ऐसे में यह परिस्थिति जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों व वन्यजीव दोनों के लिए ही खतरनाक बन जाती है. ऐसी स्थिति में इन वन्यजीवों को सुरक्षा के लिहाज से रेस्क्यू किया जाता है. इन्हें जंगल में सरवाइव करने लायक बनाने के लिए अभी तक लखनऊ या कानपुर स्थित चिड़ियाघर में भेजा जाता था. इसी भागदौड़ को कम करने के लिए योगी सरकार ने जुलाई में प्रदेश के पीलीभीत, महराजगंज, मेरठ और चित्रकूट में 4 नये रेस्क्यू सेंटर्स बनाने की घोषणा की थी. इन रेस्क्यू सेंटर्स का निर्माण यूपी कैंम्पा ( कंपनसेटरी डिफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी) की निधि से किया जाना है.

शुरू हुआ रेस्क्यू सेंटर का कामअब पीलीभीत में इस रेस्क्यू सेंटर के निर्माण कार्य की प्रक्रिया धरातल पर शुरू हो चुकी है. इस सेंटर के लिए पूरनपुर क्षेत्र के गोपालपुर में चिन्हित की गई जमीन को समतल कर इस कार्य की शुरुआत कर दी गई है. इस निर्माण कार्य को कारदायी संस्था सीएनडीएस करवा रही है.

रेस्क्यू सेंटर में होती है यह सुविधाएंवन्यजीवों के लिए बनाए जाने वाले रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है. रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के रहने के लिए बाड़े, फीडिंग चेंबर के साथ ही साथ समस्त मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं.निर्माण कार्य शुरू हो गयापूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सीएनडीएस की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही पीलीभीत का रेस्क्यू सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 13:01 IST



Source link

You Missed

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

Scroll to Top