Uttar Pradesh

Raebareli: वूलन कपड़ों के लिए तिब्बती मार्केट बनी लोगों की पहली पसंद



रिपोर्ट: सौरभ वर्मारायबरेली. ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में लगने वाला मशहूर तिब्बती ऊनी बाजार एक बार फिर अपने जलवे बिखेर रहा है. जलवा भी क्यों ना हो इस बाजार में लोगों को अन्य दुकानों से अच्छे और किफायती दामों में ऊनी कपड़े जो मिलते हैं. साथ ही यहां पर मिलने वाले कपड़ों की गुणवत्ता ही इनके जलवे का राज है. आपको बताते चलें कि रायबरेली शहर के जिला अस्पताल चौराहा के पास कचहरी रोड पर पिछले करीब 15 वर्षों से लग रहा है और इस वर्ष यह बाजार नवंबर माह के पहले सप्ताह से लग चुका है.

आपको बता दें कि यह बाजार अगले वर्ष फरवरी माह की आखरी सप्ताह तक चलेगा. यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक के लिए तरह-तरह के ऊनी कपड़े की वैरायटी उपलब्ध है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोगों के लिए बाजार पहली पसंद बन चुका है. यह तिब्बती बाजार लगभग 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है. ठंड के मौसम में मात्र चार माह लगने वाला यह बाजार जिले के लोगों को ऊनी कपड़ों के लिए खूब भा रहा है.

लोगों की बना पहली पसंदरायबरेली जनपद के लोगों के लिए तिब्बती ऊनी बाजार पहली पसंद बन चुका है.यहां खरीददारी करने आए आंसू कुमार ने कहा,  ‘मैं पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम के लिए कपड़े इसी बाजार से खरीदता हूं. यहां पर कपड़े अच्छे और किफायती दामों में मिल जाते हैं जो कि बाहर के बाजारों में नहीं मिलते’.

इस बार बिक्री की बढ़ी उम्मीदतिब्बती ऊनी बाजार के इंचार्ज तेनजिंग ने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से यहां आ रहे हैं. हम यहां पर लोगों के लिए अच्छे और उचित दामों में कपड़े बेचते हैं. 2 वर्ष कोरोना के कारण बिक्री कम हुई थी लेकिन इस बार सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. इसलिए बिक्री बढ़ने की उम्मीद जगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:23 IST



Source link

You Missed

Appellate Tribunal upholds ED’s Rs 22 crore property attachment of Karti Chidambaram
Top StoriesNov 1, 2025

एड के 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण को चुनौती देने वाली अपीलात्मक ट्रिब्यूनल ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कायम रखा

भारतीय वित्तीय नियंत्रण (ईडी) ने अदालत में एक अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि…

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties

Scroll to Top