Sports

IND vs NZ New Zealand announced squad for odi series against India tom latham kane williamson | IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिर दिखेगा नया कप्तान, टीम का हुआ ऐलान; ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर



New Zealand Tour Of India: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया 6 बड़ी सीरीज खेली जाने वाली हैं. ये सब सीरीज टीम इंडिया अपने ही घर में खेलेगी. आपको बता दें कि ये सारी सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएंगी. टीम इंडिया (Team India) अगले तीन महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरे पर एक बार फिर नया कप्तान देखने को मिलने वाला है. 
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान 
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में नहीं होगी. उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है. उनकी जगह वनडे सीरीज में टॉम लाथम (Tom Latham) को कप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि विलियमसन ने पिछले हफ्ते ही टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, वह अब वनडे और टेस्ट टीम के ही कप्तान हैं. 
विलियमसन के अलावा ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर 
भारत दौरे पर केन विलियमसन (Kane Williamson) के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) भी नहीं आएंगे. न्यूजीलैंड के भारत से पहले पाकिस्तान का दौरा भी करना है. ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे, लेकिन भारत के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टिम साउदी (Tim Southee) हाल ही में न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान भी बनाए गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 
तारीख                  मैच             जगह
18 जनवरी      पहला वनडे      हैदराबाद
21 जनवरी      दूसरा वनडे       रायपुर
24 जनवरी      तीसरा वनडे       इंदौर
27 जनवरी      पहला टी20        रांची
29 जनवरी      दूसरा टी20       लखनऊ
1 फरवरी        तीसरा टी20      अहमदाबाद
भारतीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम 
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.
पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top