Sports

Team India bowler Jasprit Bumrah And Ravindra Jadeja Injury Update ind vs ban 2nd test | Team India: टीम इंडिया की खत्म हुई सबसे बड़ी टेंशन, आखिरकार महीनों बाद मैदान पर वापसी करने जा रहा ये बड़ा मैच विनर



Jasprit Bumrah And Ravindra Jadeja Injury Update: भारत और बांग्‍लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. भारत टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी जल्द ही महीनों बाद मैदान पर वापसी करने जा रहा है. ये खिलाड़ी चोट के चलते लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. भारतीय टीम को एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी इस खिलाड़ी की कमी खली थी. 
महीनों बाद टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी 
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कई समय से चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन इनसाइड स्‍पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और नए साल की शुरुआत में ही वह वापसी करने के लिए तैयार हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गेंदबाजी करते नजर आए थे. 
टीम इंडिया की खत्म होगी बड़ी टेंशन 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पिछले कई समय से टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन बनी हुई, ऐसे में उनका वापसी करना टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘बुमराह अच्‍छा कर रहे हैं. उन्‍होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. जल्‍द ही वो खेलने के लिए भी फिट हो जाएंगे.उन्‍हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जाएगा या नहीं. यह सेलेक्शन कमिटी का निर्णय है. लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं उसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि श्रीलंका के खिलाफ वह खेल सकते हैं.’ 
इस खिलाड़ी की चोट पर भी आया अपडेट 
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जडेजा की चोट पर कहा, ‘आने वाले हफ्तों में जडेजा को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वह बांग्‍लादेश दौरे के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. एक बार वह पूरी तरह से ट्रेनिंग करेंगे तभी पता चल पाएगा की उनकी फिटनेस किस स्‍तर पर है. इस वक्‍त यह कह पाना मुश्किल है कि वो श्रीलंका या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top