Uttar Pradesh

Barabanki: सोलर प्लांट के जरिए 50 हजार बुनकर परिवारों की बदलेगी किस्मत, जानिए सरकार का प्लान



रिपोर्ट संजय यादवबाराबंकी. जिले में बुनकरों की किस्मत चमकने वाली है. दरअसल मुख्यमंत्री के द्वारा बुनकरों के लिए सोलर प्लांट योजना शुरू की गई है. जिसमें अब उनको रोको योजना के तहत सोलर प्लांट दिए जाएंगे, ताकि उनकी पावर लूम की मशीनें बेधड़क चल सके और बुनकरों का कार्य फिर से उसी तेजी और उत्साह के साथ में चल सके. इस योजना के तहत जिले की लगभग 50 हजार बुनकर परिवारों की किस्मत बदलने वाली है.

जिले में बुनकरों की सबसे ज्यादा संख्या सफदरगंज, मसौली जैदपुर और सतरिख कस्बा क्षेत्र में ज्यादा है. बुनकर परिवार पहले की तरह हथकरघा और पावर लूम मशीन का इस्तेमाल कर अपना कार्य करते हुए परिवार का गुजारा करते थे. लेकिन पावर लूम चलाने के लिए कमर्शियल कनेक्शन लेना पड़ता है. बिजली के कमर्शियल कनेक्शन लेने के बाद में पावरलूम चलाने पर भारी-भरकम बिल उन्हें चुकाना पड़ता है. जिससे हथकरघा कार्य में बुनकर परिवारों को नुकसान उठाना पड़ रहा था और धीरे-धीरे डिलीट हथकरघा मशीन ठप होती चली जा रही है.

सोलर प्लांट योजनाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों के उद्योग को बढ़ाने के लिए सोलर प्लांट योजना संचालित की है. इस योजना में सामान्य वर्ग के बुनकरों को 50% और अनुसूचित जाति के बुनकरों को 75% का अनुदान सोलर प्लांट योजना पर देने का निर्णय लिया है. इस सोलर प्लांट से बुनकर ओके पावर लूम फिर से संचालित होंगे और पुरानी तरह लगातार बुनकरों का स्टॉल का कारोबार फिर से चल पड़ेगा. सोलर प्लांट योजना से बुनकरों को काफी लाभ मिलेगा. बिजली के भारी-भरकम बिल से उन्हें निजात मिलेगा और बाराबंकी जिले की बुनकरों की किस्मत फिर से चमक उठेगी. जिससे बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बिजली का बिल देना नहीं पड़ेगाबुनकरों का कहना है सोलर पैनल अगर सरकार हमें देगी तो हम लोग बिना बिजली के पवार लूम चला सकते हैं. जिससे हम लोगों को बिजली का बिल देना नहीं पड़ेगा जो भी पैसा बचेगा उससे हम अपनी रोजी-रोटी चला सकेंगे जो पावर लूम बिजली के बिल से बंद हो गए हैं. वह फिर से चालू हो जाएंगे. हम सरकार की इस योजना का स्वागत करते हैं और धन्यवाद भी देते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki NewsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 11:20 IST



Source link

You Missed

Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin's remains after more than 4,000 days
WorldnewsNov 9, 2025

हामास ने चार हजार से अधिक दिनों के बाद इज़राइली सैनिक हदर गोल्डिन के अवशेष वापस कर दिए

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर, 2025 – इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि हामास ने…

Scroll to Top